
मन की बात के लिए सांसद ने किया टॉकीज
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 30 अप्रैल को 100 वां एपिसोड है। भाजपा उसे बड़े आयोजन के रूप में ले रही है। हर विधानसभा में 100 स्थानों पर टेंट लगाकर कार्यक्रम देखना है। सांसद ने एक कदम आगे बढ़ते हुए टॉकीज ही बुक कर दिया। प्रबुद्धजनों, वरिष्ठ नेताओं के साथ मातृशक्ति को कार्यक्रम देखने का न्योता दिया जाएगा।
भाजपा का प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात एपिसोड पर खासा फोकस है। इसके चलते पार्टी ने बकायदा संगठन एप बना रखा है जिसमें बूथों पर देखे जाने वाले कार्यक्रमों के फोटो डाले जाते हैं। ये स्पष्ट कर दिया है कि फोटो नहीं डले तो माना जाएगा कि कार्यक्रम नहीं देखा गया। इसके चलते सभी बूथों के अध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि कार्यक्रम देखकर फोटो जरूर डाले गए। साथ में सभी विधानसभा में 100-100 आयोजन टेंट लगाकर किए जाने हैं।
इन सबके बीच सांसद शंकर लालवानी ने भव्य आयोजन करने की योजना बनाई है। जिसके लिए उन्होंने सपना-संगीता टॉकीज को बुक कर दिया गया। मन की बात कार्यक्रम देखने के लिए वे शहर के गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ नेताओं और मातृ शक्ति को निमंत्रण देंगे। देश में ये पहला ऐसा मन की बात का आयोजन होगा जिसके लिए टॉकीज बुक किया गया है। सभी को सुबह 10 बजे टॉकीज में पहुंचना है। उनकी अगवानी के लिए समर्थकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
अपने-अपने बूथ पर करें फोकस
गौरतलब है कि मन की बात बूथ स्तर पर किए जाने को लेकर संगठन ने फोकस कर रखा है। नीचे की टीम की हौंसला आफजाई के लिए पार्टी के बड़े नेताओं से आग्रह किया है कि वे अपने गृह बूथ पर ही रहें। कुछ नेताओं की जरूर इधर-उधर ड्यूटी गई जाएगी। पार्टी का मानना है कि सभी अपने बूथ पर रहेंगे तो आयोजन खुद ब खुद सफल हो जाएगा। इंदौर नगर में 1604 बूथों पर ये आयोजन किया जाना है।
Published on:
28 Apr 2023 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
