- सामग्री वितरण को लेकर जिला निर्वाचन ने बनाई बैठक व्यवस्था- नेहरू स्टेडियम में तैयार हुआ विशाल डोम, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
इंदौर। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर हैं। मतदान के एक दिन पहले दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके लिए बूथ वार बैठने की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था ऐसी है कि दल आराम से सामग्री लेकर रवाना होगा।
16 नवंबर को सुबह 7 बजे से नेहरू स्टेडियम में मतदान दलों को ईवीएम मशीन सहित अन्य सामग्री का वितरण शुरू होगा। विधानसभावार प्रवेश की व्यवस्था की गई है तो हर विधानसभा को एक रंग दिया गया है। उससे कर्मचारी आसानी से अपनी विधानसभा में पहुंच सके। इसको लेकर बनाए गए विशाल डोम में मतदान केंद्र वार टेबल लगाई गई है, जिसमें चार-चार कुर्सियां रहेंगी। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर दल को बैठाकर सामग्री का वितरण किया जाएगा।
सामग्री वितरण के नोडल अधिकारी और निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के मुताबिक जिले की नौ विधानसभा सीटों के लिए कुल 2561 मतदान केन्द्रों के लिए यह व्यवस्था की गई है। कुल 170 खिड़कियां बनाई गई हैं, उनमें सेक्टर और मतदान केन्द्रवार व्यवस्था रहेंगी। एक खिड़की पर अधिकतम 20 मतदान केन्द्र रखे गए हैं। देपालपुर में 18, इंदौर-1 में 22, इंदौर-2 में 18, इंदौर-3 में 13, इंदौर-4 में 14, इंदौर-5 में 26, महू में 17, राऊ में 21 और सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भी 21 खिड़की है। विधानसभावार मतदान दलों के प्रवेश और निकासी की व्यवस्था है।
यह है आने-जाने की व्यवस्था
गेट नंबर-1 राऊ और महू
गेट नंबर-2 इंदौर-1 और इंदौर-5
गेट नंबर-6 इंदौर-3 और इंदौर-4
गेट नंबर-7 इंदौर-2, सांवेर और देपालपुर
मतदान के पहले होगा मॉकपोल
17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5.30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया शुरू होगी। मौके पर सभी प्रत्याशियों के एजेंट भी मौजूद रहेंगे। 5.45 बजे तक इंतजार होगा, उसके बाद मॉकपोल कर दिया जाएगा, जिसमें 50 वोट डाले जाएंगे।
बुधवार को होगी सामग्री वितरण की रिहर्सल
16 नंवबर को मतदान सामग्री वितरित की जाएगी, जिसको लेकर मंगलवार को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने स्टेडियम पहुंचकर सामग्री वितरण की तैयारियों को देखा। उनके निर्देश पर बुधवार को सामग्री वितरण के लिए की गई व्यवस्था की रिहर्सल होगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी सुबह 10 बजे स्टेडियम पहुंच जाएंगे। कलेक्टर ने स्टेडियम में मतदान दलों के प्रवेश, उनकी वाहन व्यवस्था, उनकी बैठक व्यवस्था, सामग्री वितरण के लिए बनाए गए काउंटर आदि की व्यवस्थाएं देखीं।