
MP ELECTION : मतदाता प्रत्याशियों से लिखित में ले रहे आश्वासन
संदीप पारे @ इंदौर. वोट के लिए गली-गली घूम रहे उम्मीदवारों को इस बार जनता आसानी नहीं छोड़ रही। उन्हें न सिर्फ विकास का आईना दिखाया जा रहा है, बल्कि घोषणाओं पर अंधा भरोसा करने के बजाय लिखित में वचन लिया जा रहा है। कुछ संस्थाओं ने इंदौर-भोपाल सहित प्रमुख शहरों में अभियान छेड़ा है, जिसमें नेताओं से मांग पूरी करने का आश्वासन लिखित में लिया जा रहा है। मजबूरी में नेताओं को दस्तखत भी करना पड़ रहे हैं। ये संस्थाएं खासतौर पर बस्तियां उजाडऩे के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही हैं।
इंदौर नव निर्माण मंच ने शहर की कई बस्तियों में कुछ इस तरह मुद्दों को आगे लाते हुए हिट इलेक्टशन कैंपेन शुरू किया है, इसके तहत जनसंपर्क पर आने वाले उम्मीदवार से वचन पत्र लिया जा रहा है। लोगों की मेहनत रंग भी लाई। परिणाम रहा, बीते दिनों सोनिया गांधी नगर में कांग्रेस प्रत्याशी के सामने वचन पत्र रख कर उस पर हस्ताक्षर करवाए गए। संस्था का यह अभियान सिर्फ इंदौर में ही नहीं, भोपाल, उज्जैन व जबलपुर में भी आगे बढ़ रहा है। संस्था के आनंद लाखन का कहना है, उम्मीदवार को नकारने के लिए वोट देते समय मतदाता के सामने नोटा का एक विकल्प रहता है। इससे बनती नहीं देख, लोगों ने अब उम्मीदवारों को प्रत्यक्ष रूप से घेरना शुरू कर दिया है। शहर में अनेक बस्तियों के घरों के सामने अपील करते हुए बैनर लगाया गया है, जिसमें वोट के लिए तीन शर्तें रखी गइ हैं।
यहां के लोग सजग
1.सोनिया गांधी नगर के पवन बारिया ने बताया, जनसंपर्क के लिए जीतू पटवारी बस्ती में आए थे। लोगों ने उनके सामने वचन पत्र रख उस पर हस्ताक्षर के लिए आग्रह किया। लोगों ने कहा, आप हस्ताक्षर करें तो बात बनेगी। पटवारी ने कुछ पर साइन किए।
2.अभियान की कन्वेयर आशा वाघ का कहना है, हम जैसे लोगों की सुनने वाला कोई नहीं होता। चुनाव का समय ही हमारी बात को मनवाने के लिए सबसे अच्छा मौका है। सरकारों और अफसरों को विकास के लिए हमारे आशियाने ही उजाडऩे के लिए दिखते हैं। हमने तय किया है, जो हमारी बात सुनेगा उसी को वोट करेंगे।
3.भूरी टेकरी निवासी डॉली बौरासी का कहना है, पिछले दिनों नगर निगम ने हमारे घर तोड़ दिए। दूसरी जगह भी नहीं दी। नेताओं ने उस समय कोई मदद नहीं की। अब बस्ती के लोगों ने तय किया है, जो वचनपत्र पर साइन करेगा उसे ही वोट देंगे।
यहां से सुलगी आग कहां तक पहुंची
इस आग की शुरुआत चुनाव की घोषणा के साथ हुई। कुंअर मंडली के लोगों ने कुत्तों के आतंक से मुक्ति की बात कही, तुलसीयाना रेसीडेंसी में अवैध निर्माण तोडऩे पर लोगों ने सवाल उठाए, तुलसी नगर में विधायक से उलझे लोग, बुद्ध नगर में भी पोस्टर टांगे गए थे।
इंदौर में यहां अभियान
न्यू सूर्यदेव नगर, राहुल गांधी नगर, एकता नगर, मराठा बस्ती, ४० क्वाटर, सोनिया गांधी नगर, भूरि टेकरी आदि बस्तियों तक पहुंच रहा है।
वचन पत्र में यह लिखा
आपके घर, मकान, दुकान, बस्ती को टूटने नहीं दूंगा। इस की रजिस्ट्री करवाऊंगा। सरकारी योजना से 2.5 लाख रुपए का लोन घर बनाने के लिए दिलवाऊंगा।
Published on:
21 Nov 2018 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
