19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश सरकार का आफर, पीपीपी मॉडल पर खोलेंगे मेडिकल कॉलेज

जिला अस्पताल उपलब्ध कराएंगे, 25 एकड़ जमीन देंगे

less than 1 minute read
Google source verification
मध्यप्रदेश सरकार का आफर, पीपीपी मॉडल पर खोलेंगे मेडिकल कॉलेज

मध्यप्रदेश सरकार का आफर, पीपीपी मॉडल पर खोलेंगे मेडिकल कॉलेज

इंदौर. प्रवासी भारतीय सम्मेलन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने निवेशकों के लिए घोषणा करी कि सरकार पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी कर रही है। जो इसमें निवेश करेगा उसे जिला अस्पताल के साथ ही करीब 25 एकड़ जमीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।
सम्मेलन में फार्मास्युटिकल, मेडिकल एवं हेल्थ केयर के क्षेत्र में निवेश विषय पर आयोजित सत्र में विश्वास सारंग ने निवेशकों के सामने यह प्रस्ताव रखा। विश्वास सारंग का कहना है, सरकार पीपीपी मॉडल पर मेडिकल ला रही है। आमतौर पर मेडिकल कॉलेज खोलने में करीब 550 करोड़ का निवेश करना होता है लेकिन अगर पीपीपी मॉडल पर काम करते है तो 289 करोड़ रुपए ही निवेश करना होगी। जो पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलेगा उसे जिला अस्पताल उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जिला अस्पताल से दस किलोमीटर क्षेत्र में नि:शुल्क 25 एकड़ जमीन भी उपलब्ध कराई जाएगी। मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई अब हिन्दी में भी हो रही है। ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। इस दौरान लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने कहा, प्रदेश सरकार आगे बढक़र निवेशकों को हर संभव सुविधाएँ उपलब्ध करा रही है। फार्मा इंडस्ट्री में मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान है। स्वास्थ्य सुरक्षा एवं दवा उद्योग मानव जीवन से सीधे जुड़ा होने के कारण अत्याधिक महत्वपूर्ण है। निवेशक मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा, दवा उद्योग में निवेश के लिए आगे आए। उन्होंने फार्मा इंडस्ट्री में अधिकाधिक निवेशकों से आगे आने का आव्हान किया।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव एवं आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने फार्मास्युटिकल, मेडिकल हेल्थ डिवाइस निर्माण एवं हेल्थ केयर के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं और क्षेत्र को सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न रियायतों और सुविधाओं पर प्रकाश डाला।