इंदौर

‘महादेव, महामाया, विष्णु, दैत्यगुरु शुक्राचार्य, ओसामा बिन लादेन, शिवराज सिंह चौहान पर मुकदमा

MP High court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सांवेर निवासी एक शख्स ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत महादेव, मां महामाया, विष्णु, दैत्यगुरु शुक्राचार्य और ओसामा बिन लादेन पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है... शख्स का आरोप है कि इन सभी ने तांत्रिक क्रिया कर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है...

2 min read
Jul 30, 2025
MP High Court Land Dispute Case Indore: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ओसामा बिन लादेन, समेत 5 पर चल रहा मुकदमा.(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP High Court land dispute case: हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में एक अनोखी जनहित याचिका लगी है। इस मुकदमे में सांवेर निवासी एक व्यक्ति ने महादेव, मां महामाया, विष्णु, दैत्यगुरु शुक्राचार्य, ओसामा बिन लादेन, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सहित चार-पांच तांत्रिकों पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। हालांकि, इस याचिका पर अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। एक बार इसकी तारीख जरूर लगी, लेकिन नंबर नहीं आने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया।

ये भी पढ़ें

मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार, विपक्ष ने किया वॉक आउट

सांवेर तहसील के ग्राम कुड़ाना निवासी ने लगाई है याचिका

यह याचिका इंदौर के सांवेर तहसील के ग्राम कुड़ाना में रहने वाले राजेश वर्मा ने दायर की है। बगैर किसी वकील के वर्मा ने ये याचिका खुद बनाई और लगाई है। वर्मा ने याचिका में आरोप लगाया है कि उन्होंने सांवेर में एक जमीन को लेकर तांत्रिक क्रिया की और कब्जा हासिल किया है।

दिए अजीबो गरीब तर्क

वर्मा ने याचिका में अजीब तर्क भी दिए हैं, जिसमें उनके द्वारा तंत्र क्रिया करने, तंत्र में सहयोग करने और उसके जरिए जमीन पर कब्जा करने की बात कही गई है, लेकिन उसको लेकर कोई तथ्य नहीं लगे हैं। कोर्ट नियमों का पालन किए बगैर दायर इस याचिका में पेजिनेशन को लेकर भी डिफॉल्ट है। न ही घटनाक्रम की क्रोनोलॉजी की स्थिति को स्पष्ट किया गया है। हालांकि, याचिका हाईकोर्ट में 9 जुलाई को सुनवाई के लिए लिस्ट जरूर हुई, लेकिन उस दिन सुनवाई नहीं हो सकी। अब याचिका अगले माह सुनवाई में आ सकती है।

महामाया का पता ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ तो शिवराज सिंह चौहान का पता नहीं बताया

इस याचिका में जितने भी प्रतिप्रार्थी बनाए गए हैं, उनका कोई पता दर्ज नहीं किया गया है। महादेव का पता पानीपत हरियाणा बताया गया है, जबकि मां महामाया का पता ‘अंडरवर्ल्ड का डॉन’ के रूप में दर्शाया गया है। विष्णु, दैत्यगुरु शुक्राचार्य,ओसामा बिन लादेन, चार-पांच तांत्रिक और पूर्व मुयमंत्री शिवराजसिंह चौहान का कोई पता नहीं है।

ये भी पढ़ें

हर संडे को दूध पीता था ये टाइगर, दुनिया के पहले सफेद बाघ मोहन की रोचक कहानी

Published on:
30 Jul 2025 09:13 am
Also Read
View All

अगली खबर