20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडिगो फ्लाइट रनवे से वापस लौटी, फिर ढाई घंटे बाद भरी उड़ान…

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट से भुवेश्वर के लिए उड़ान भर रही फ्लाइट तकनीकि खामियों के चलते ढाई घंटे के लिए कैंसिल हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

फोटो- एआई जनरेटेड

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर से भुवनेश्वर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6332 बीच रनवे से वापस लौट आई। इसकी वजह प्लेन में तकनीकि खराबी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 80 से ज्यादा यात्री सवार थे। हालांकि, विमान सुधार-कार्य के बाद भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गया।

दरअसल, इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट से फ्लाइट रोजाना भुवनेश्वर से सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरती है और सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड करती है। सोमवार को यह फ्लाइट सुबह 7.39 बजे लैंड हुई थी। फ्लाइट भुवनेश्वर के लिए दोबारा सुबह नौ बजे उड़ान भरती है और सुबह लगभग 10:55 बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर लैंड करती है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को एयर इंडिया की इंदौर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट कैंसिल हो गई थी। सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया की AI804 फ्लाइट इंदौर से रात 10:25 बजे उड़ान भरके रात 12 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करती है, लेकिन कैंसिल हो जाती है। जिसकी वजह से एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों को परेशान होना पड़ा था।

वहीं, दिल्ली से इंदौर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI803 की रविवार को कैंसिल थी। हालांकि, दोनों फ्लाइट रविवार को किस कारण से कैंसिल हुई थी। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।