इंदौर

Big News: सिंहस्थ 2028 के लिए बड़ी घोषणा, 100+ स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

Simhastha 2028: सिंहस्थ 2028 में उज्जैन आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। फिलहाल स्टेशन रीडेवलेपमेंट से लेकर नई लाइनों तक की बड़ी तैयारी पर काम चल रहा है। (special trains)

2 min read
Jun 25, 2025

Simhastha 2028: सिंहस्थ 2028 में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे। करीब 1 करोड़ लोगों का ट्रेन से सफर करने का अनुमान रेलवे ने लगाया है। यात्रियों के लिए बड़े स्तर पर तैयारियों में रेलवे जुट गया है। बड़ी संख्या में आने वाले यात्रियों के लिए करीब 100 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पार्किंग के लिए उज्जैन और आसपास करीब 22 लाइनें डाली जाएंगी। (special trains)

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सतीश कुमार रेलवे के आला अफसरों के साथ इंदौर पहुंचे थे। वह सिंहस्थ और इंदौर स्टेशन के री-डेवलेपमेंट की तैयारियां देखने आए थे। उन्होंने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में जिस तरह की सेवाएं रेलवे ने दी है, उसी तरह सिंहस्थ में भी की जाएगी। उज्जैन स्टेशन पर चार लेन बढ़ाई जाएगी। नीमखेड़ी, मोहनपुरा, पिंगलेश्वर जैसी जगहों पर 11 लाइनें डाली जाएगी ताकि अधिक ट्रेनों का संचालन हो सके। सतीश कुमार ने बताया कि सिंहस्थ 2016 में करीब 20 लाख लोगों ने ट्रेन से यात्रा की थी। अब पांच गुना आवाजाही बढ़ेगी। (special trains)

इंदौर स्टेशन रीडेवलेपमेंट का काम जल्द होगा शुरू

चेयरमैन सतीश कुमार में कहा कि रेलवे स्टेशन रीडेवलेपमेंट का काम प्लेटफॉर्म नंबर 1 से शुरू किया जाएगा। पार्सल कार्यालय से तोड़फोड़ शुरू होगी। सबसे पहले बेसमेंट आकार लेगा। काम के हिसाब से प्लेटफॉर्म बंद और शुरू किए जाएंगे। इस दौरान ट्रेनों का संचालन होता रहेगा। लक्ष्मीबाई नगर और महू स्टेशन पर व्यवस्थाएं शिफ्ट की जाएगी। (special trains)

उन्होंने मंगलवार को इंदौर स्टेशन के रीडेवलेपमेंट, इंदौर-दाहोद, इंदौर-खंडवा समेत अन्य प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उनके साथ पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विनीत गुप्ता, डीआरएम अश्विन कुमार और सीपीआरओ विनीत अभिषेक भी थे। कुमार प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंचे, इसके बाद प्लेटफॉर्म 1 से 4 तक का निरीक्षण किया। (special trains

निर्माण के दौरान चलती रहेगी ट्रेनें

कुमार ने बताया, स्टेशन रीडेवलेपमेंट का कॉन्ट्रेक्ट दिया जा चुका है। ड्रॉइंग बन रही है। पार्सल ऑफिस शिफ्ट कर दिया गया है, बाकी व्यवस्था भी सुनिश्चित करना है। निर्माण कार्यों के बीच ट्रेनें चलती रहेंगी। तीन महीने में मुख्य निर्माण शुरू कर देंगे। अधिकारियों के अनुसार जरूरत के मुताबिक एक-दो प्लेटफॉर्म बंद करेंगे, बाकी से ट्रेन चलती रहेगी। एक साइड का काम होने के बाद दूसरी तरफ शुरू किया जाएगा। (special trains)

सांसद शंकर लालवानी ने की मुलाकात

चेयरमैन से सांसद शंकर लालवानी ने मुलाकात की। लालवानी ने बताया, अधिकारियों से चर्चा में इंदौर से वाया फतेहाबाद-उज्जैन रेलवे लाइन की डबलिंग को सैद्धांतिक रूप में स्वीकार कर लिया गया है। इंदौर-खंडवा रेलखंड को ब्रॉडगेज पर डबल करने के लिए सर्वे का टेंडर जारी किया जाएगा। प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। (special trains)

इंदौर-दाहोद-खंडवा के प्रोजेक्ट की समीक्षा

कुमार ने रेलवे के अफसरों के साथ इंदौर से जुड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि इंदौर से दाहोद तक 32 किमी तक काम पूरा किया जा चुका है। इस साल 100 किमी तक का काम पूरा हो जाएगा। इस साल इंदौर से धार तक ट्रेन चला दी जाएगी। इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के तहत खंडवा से ओंकारेश्वर तक ट्रेन चल रही है, वहीं बलवाड़ा तक का ट्रैक सिंहस्थ के पहले तैयार हो जाएगा। (special trains)

Published on:
25 Jun 2025 10:37 am
Also Read
View All

अगली खबर