1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने पकड़ा ईनामी बदमाश, 50 पैसे के लिए उलझा पेंच

mp news: पुलिस को देखकर गर्लफ्रेंड की घर की खिड़की से कूद गया था ईनामी बदमाश, पैर हुआ फ्रैक्चर, पुलिस ने पकड़ा...।

2 min read
Google source verification
indore

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर की पुलिस कई बड़े ईनामी बदमाशों को पकड़ चुकी है लेकिन मंगलवार की रात उसने एक ऐसे ईनामी बदमाश को पकड़ा जिसे पकड़ने के बाद उसके ईनाम के बंटवारे को लेकर पुलिसवालों में पेंच फंस गया है। दरअसल जिस ईनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है उस पर महज 50 पैसे का ईनाम है और अब पेंच ये है कि जिन पुलिसवालों ने बदमाश को पकड़ा है उनमें ईनाम के पैसों का बंटवारा कैसे होगा ।

गर्लफ्रेंड के घर से पकड़ा ईनामी बदमाश

मंगलवार की रात इंदौर की मल्हारगंज थाना पुलिस ने बदमाश सौरभ उर्फ बिट्टू निवासी कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर को उसकी गर्लफ्रेंड के घर से पकड़ा है। बदमाश बिट्टू चर्चिच अनिल दीक्षित हत्याकांड में आरोपी है और इसके साथ ही उस पर धमकी सहित कई गंभीर मामले भी दर्ज हैं। जिसके कारण बिट्टू पर पुलिस ने 50 पैस का ईनाम घोषित किया था। मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बिट्टू गांधीनगर क्षेत्र में समर्थ ड्रीम कॉलोनी में अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर छिपा है।


यह भी पढ़ें- क्लासरूम में गूंजी किलकारी, 11वीं की स्टूडेंट ने दिया बच्चे को जन्म

पुलिस को देख खिड़की से कूदा

पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो बदमाश बिट्टू ने गर्लफ्रेंड के घर की खिड़की से छलांग लगा दी जिसके कारण उसका पैर फ्रैक्चर हुआ है। जिस घर से बदमाश को पकड़ा गया है वो एक पुलिसकर्मी का है जिसने युवक-युवती को घर किराए पर दे रखा है। पुलिस ने बताया कि दो साल पहले बिट्टू ने गुंडे अनिल दीक्षित की गोली मारकर हत्या की थी और उस केस में जमानत पर छूटने के बाद गवाहों को समझौते के लिए धमका रहा था। बीते दिनों उसके खिलाफ धमकाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद उस पर 50 पैसे का ईनाम घोषित किया गया था।


यह भी पढ़ें- क्लासरूम में गूंजी किलकारी, 11वीं की स्टूडेंट ने दिया बच्चे को जन्म


50 पैसे ईनाम रखने की ये है वजह

बदमाश पर महज 50 पैसे का ईनाम रखने के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल पुलिस पहले जब किसी बदमाश पर बड़ा ईनाम रखती थी तो वो बदमाश रंगदारी करने लगता था और लेकिन इस बार पुलिस ने बदमाश की बेईज्जती करने के लिए उस पर महज 50 पैसे का ईनाम रखा था। पुलिस की मंशा कम ईनाम रखने के पीछे भले ही अच्छी थी लेकिन अब इतने कम ईनाम के पैसे पुलिसकर्मियों में बांटने को लेकर पेंच फंसा दिख रहा है ।


यह भी पढ़ें- हाईवे पर पति को लूटा पर पत्नी को छोड़ा..ये थी लूट की असली कहानी