
MP News: मध्यप्रदेश के दो शहरों को महानगर बनाए जाने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव ऐलान कर चुके हैं। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत भोपाल और इंदौर में नौ जिलों को जोड़ा जाएगा। इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव आईडीए और कंसल्टेंट के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर चर्चा की है।
नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव संजय शुक्ल के साथ इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन को लेकर बैठक हुई है। जिसमें इंदौर, उज्जैन और देवास के आसपास के इलाकों को जोड़कर कॉरिडोर बनाना है। जो कि दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़े। इस प्लान में इंदौर के 100 प्रतिशत हिस्से के अलावा उज्जैन, धार, देवास, शाजापुर के अलग-अलग इलाकों को शामिल किया जाए। इस प्रक्रिया में नौ महीने का समय लग सकता है।
मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने के लिए जिलों की अलग-अलग तहसील, निकायों को डाटा निकालना है। जिसमें जनसंख्या, इंडस्ट्री के एनालिसिस रिपोर्ट का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। फिर भौगोलिक स्थिति का आंकलन किया जाएगा कि कहां किसी जरूरत है। सिंहस्थ 2028 को देखते हुए उज्जैन और देवास में कई प्रोजेक्ट्स स्थापित हैं। जिसके लेकर एरिया तैयार करने का ड्राफ्ट तैयार होगा। जिसके बाद रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी गठित होगी।
नौ महीने में पूरा प्लान तैयार होने पर मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों की रायशुमारी होगी। जिसके बाद अंतिम फैसले पर मुहर लगेगी। हालांकि, जब सभी विभागों से सहमित प्राप्त होगी, तभी इसकी सर्वे रिपोर्ट 9 महीने में तैयार होगी।
Updated on:
11 Feb 2025 07:37 pm
Published on:
11 Feb 2025 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
