3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पके चावल का कुकर लेकर पंचायत पहुंची महिलाएं

MP News: महू के ग्राम केलोद में गुरुवार दोपहर कुछ महिलाएं कुकर में पका हुआ चावल लेकर ग्राम पंचायत पहुंचीं।

2 min read
Google source verification
Women reached Panchayat with a cooker

Women reached Panchayat with a cooker (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

MP News: महू के ग्राम केलोद में गुरुवार दोपहर कुछ महिलाएं कुकर में पका हुआ चावल लेकर ग्राम पंचायत पहुंचीं। सरपंच के सामने महिलाओं ने सरकारी राशन दुकानों से नकली चावल बांटने के आरोप लगाए। मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने पोषण बढ़ाने पंचायतों में फोर्टिफाइड चावल बांटने की बात कही। ग्रामीण उषा सोलंकी, चंद्रकला सोलंकी, बहादुर सिंह, चम्पा बाई ने बताया, बीते दिनों राशन दुकानों से तीन माह का राशन लेकर आए थे। यहां से मिले चावलों में कुछ दाने सामान्य दानों से अलग दिखाई पड़ रहे थे। तब इसे सामान्य मानकर घर ले आए थे।

ये भी पढ़े- 'टीआइ हत्या करना चाहते थे…', पुलिस कस्टडी में राजा ने काटा खुद का गला

चावल में प्लास्टिक मिलावट होने की आशंका

बुधवार शाम चावल पकाने के लिए कुकर में डाले तो बड़ी मात्रा में चावल के दाने पानी के ऊपर तैरने लगे। इन्हें पकाने के बाद कुकर खोला तो चमकीले सफेद दाने सामान्य दानों से अलग दिखाई दिए। जब इन्हें हाथ लगाकर देखा तो चावल में खिंचाव पनपता मिला। चावल के दानों में प्लास्टिक मिलावट होने की आशंका बढ़ गई। इसके बाद महिलाओं ने चावल को फेंक दिया। गुरुवार सुबह दोबारा चावल पकाकर पंचायत लेकर पहुंचीं।

दाने चमकीले और खिंचाव

सरपंच कमल चौधरी ने गांव के कुछ अन्य परिवारों से संपर्क किया। यहां लोगों को सोसाइटी से मिले चावल पकाकर देखने को कहा। इसके बाद जब अन्य महिलाओं ने भी चावल पकाएं तो इसमें भी कुछ चावल के दाने अन्य की तुलना में अधिक चमकीले और चिपचिपे मिले। इसके बाद सरपंच चौधरी ने मामले से एसडीएम राकेश परमार को अवगत कराया।

वहीं, मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिलाओं ने चर्चा में बताया कि वर्तमान में चावल की अच्छी खेप मिली है लेकिन एक माह पूर्व मिले चावलों में कुछ दाने अलग दिखाई पड़ रहे थे। हालांकि महिलाओं ने बीनने की प्रक्त्रिस्या के दौरान इन्हें खराब मानकर अलग कर दिए थे।