29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरे मंच से जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से मांगी माफी, बोले- मैं क्षमाप्रार्थी हूं…

MP Politics: मध्यप्रदेश के महू में आयोजित कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से माफी मांगी है।

2 min read
Google source verification
जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से मांगी माफी

MP Politics: मध्यप्रदेश के महू में आयोजित जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित करते हुए पीसीसी जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के माध्यम से जातिगत जनगणना कराएगी। एक साल में इसे पूरा कर लिया जाएगा।

जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से मांगी माफी


पीसीसी चीफ ने कहा कि राहुल गांधीजी मैं सार्वजनिक रूप से क्षमाप्रार्थी हूं कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश से जो 10 सीटों का सहयोग करना था, वो नहीं कर पाए। इसके लिए मैं अपने आप को दोषी मानता हूं। इसकी भरपाई विधानसभा चुनाव में करेंगे और कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनाएंगे। कांग्रेस का पुराना वैभव फिर लौटाएंगे।

आगे उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी साल भर के अंदर प्राइवेट सेक्टर से जातिगत जनगणना कराकर देगी। हम विधानसभा चुनाव हारे थे। तब बहुत निराशा थी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन से हम फिर पूरे उत्साह से खड़े हैं।

सांसदों-विधायकों का हो रहा सौदा


जीतू पटवारी ने कहा कि आंबेडकर ने कहा था संविधान जैसे हाथों में होगा। वैसा उपयोग होगा। आज संविधान मोदी जी के हाथों में हैं। देश के सांसद-विधायकों का सौदा हो रहा है। अमित शाह जी ने संसद के अंदर आंबेडकर का जो अपमान किया। वह सोची-समझी साजिश।

केंद्र में लंगड़ी सरकार- उमंग सिंघार


नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि केंद्र में ये लंगड़ी सरकार है। ये कभी भी गिर सकती है। अमित शाह ने लोकसभा में जो बात कही वह दलितों और आदिवासियों का अपमान करने वाली है। भाजपा देश में कभी भी किसी को एक नहीं कर सकती।

ब्रिटिश जनता के खिलाफ है लड़ाई- रेवंत रेड्डी


तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि ये लड़ाई ब्रिटिश जनता पार्टी के खिलाफ है। दो परिवारों की लड़ाई है। एक गोडसे का परिवार दूसरा राहुल गांधी का परिवार। गोडसे के परिवार मोदी की तरफ जी से लड़ रहे हैं। गांधी के परिवार की तरफ से राहुल गांधी लड़ रहे हैं।

Story Loader