MPPSC 2023 Recruitment on 229 Posts: अगर आप भी 2023 मेन्स की परीक्षा पास कर चुके हैं, तो तैयार रखें अपने डॉक्यूमेंट्स, आने वाला है इंटरव्यू कॉल, इस बार बदल गई साक्षात्कार की प्रक्रिया
MPPSC 2023 Recruitment: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग जुलाई में भर्ती प्रक्रियाओं के अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है। राज्य सेवा परीक्षा 2023 और चिकित्सा विशेषज्ञों की भर्तियों को लेकर आयोग साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इससे प्रदेश के प्रशासनिक और स्वास्थ्य ढांचे को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।
राज्य सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत 7 जुलाई से साक्षात्कार शुरू हो रहे हैं। यह प्रक्रिया 21 दिनों में पूरी की जाएगी, जिसमें हर दिन 60-65 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। चयन प्रक्रिया में 800 उम्मीद्वार भाग लेंगे। इस बार आयोग ने इंटरव्यू फॉर्मेट में बदलाव करते हुए जाति, उपनाम, मोबाइल और ई-मेल की जानकारी नहीं लेने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थी केवल विभागीय प्राथमिकता भरेंगे, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हो सके।
राज्य सेवा के अंतर्गत 8 विभागों में कुल 229 पदों पर नियुक्तियां होंगी, जिनमें 27 डिप्टी कलेक्टर, 22 डीएसपी, 17 सीईओ जनपद पंचायत, 16 विकासखंड अधिकारी, 122 सहकारी निरीक्षक, 17 नगर पालिका अधिकारी, 3 नायब तहसीलदार, 3 आबकारी उप निरीक्षक शामिल हैं। मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था, जिससे यह प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
मालूम हो, इससे पहले पीएससी की कई परीक्षाओं को लेकर विवाद की स्थिति बन चुकी है। मामला कोर्ट तक भी पहुंचा है। अभ्यर्थियों ने आयोग के कार्यालय के बाहर बड़ा प्रदर्शन कर विरोध भी जताया था।
मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से खाली चल रहे पदों को भरने के लिए भी एमपीपीएससी जुलाई में इंटरव्यू आयोजित कर रहा है। तीन प्रमुख विशेषज्ञताओं - सर्जरी, एनस्थिसिया और शिशु रोग के लिए उम्मीद्वारों को बुलाया गया है। चयन प्रक्रिया के बाद 25 दिनों में अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।
2 जुलाई: सर्जरी स्पेशलिस्ट (267 पद) साक्षात्कार के लिए 600 उमीदवार आमंत्रित
पदों का वर्गवार वितरण: 64 अनारक्षित, 49 एससी, 65 एसटी, 55 ओबीसी, 34 ईडब्ल्यूएस
3 जुलाई: 400 उम्मीदवारों को बुलाया गया
पद वितरण: 42 यूआर, 20 एससी, 40 एसटी, 34 ओबीसी, 23 ईडब्ल्यूएस
4 जुलाई: एनस्थिसिया स्पेशलिस्ट (175 पद) करीब 350 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी
पदों का वितरण: 45 यूआर, 31 एससी, 40 एसटी, 37 ओबीसी, 22 ईडब्ल्यूएस