
MPPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) परीक्षा-2021 (पहले) में घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। इसी के तहत एमपीपीएससी ने मध्यप्रदेश के चार संभागीय मुख्यालयों पर रविवार, 18 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रों की घोषणा कर दी है।
ज्ञात हो कि परीक्षा के पाठ्यक्रम में प्रक्रिया घोषित होने के बाद हुए बदलाव का अनेक वकील विरोध कर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने इसके खिलाफ कोर्ट में याचिका भी लगी दी। जिसके कारण परीक्षा को तय समय पर आयोजन किए जाने को लेकर असमंजस बन गया था। वहीं याचिकाकर्ता द्वारा पाठ्यक्रम में बदलाव के खिलाफ दायर याचिका वापस लेने के पश्चात मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) ने तुरंत परीक्षा आयोजन का एलान कर दिया।
आयुसीमा याचिका खारिज- इसके अतिरिक्त परीक्षा में आयुसीमा में छूट की मांग को लेकर भी एक याचिका दायर की गई थी। जिसे हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने खारिज कर दिया। बीते दिनों वकीलों ने पीएससी मुख्यालय पर परीक्षा की घोषणा के बाद पाठ्यक्रम बदलने के विरोध में प्रदर्शन भी किया था। परीक्षा तारीख को आगे बढ़ाने की मांग भी उम्मीदवार कर रहे थे।
चयन परीक्षा Date रविवार,18 दिसंबर- MPPSC के मुताबिक रविवार यानि 18 दिसंबर को दिन में 12 से 3 बजे तक एडीपीओ (ADPO) के लिए चयन परीक्षा होगी। इसे देखते हुए चार संभागीय मुख्यालयों पर कुल 55 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें कुल 20 हजार 644 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसमें सबसे अधिक 6159 उम्मीदवार इंदौर के केंद्रों से, वहीं 4341 उम्मीदवार भोपाल से, 5108 उम्मीदवार जबलपुर में जबकि 5036 उम्मीदवार ग्वालियर के केंद्रों से परीक्षा में शामिल होंगे।
Published on:
16 Dec 2022 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
