5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपीपीएससी का कमाल, राज्य सेवा परीक्षा से पांच दिन पहले बुलाए आवेदन

- प्रारंभिक परीक्षा 19 जून को, प्रदेश के 977 केंद्रों पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

2 min read
Google source verification

- रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता खत्म किए जाने के आदेश पर पिछले माह भी बुलाना पड़े थे आवेदन

- 52 जिला मुख्यालयों में बनाए गए 977 केंद्र, 11 संभागों में नियुक्त किए पर्यवेक्षक

इंदौर.

मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तैयारी के बीच दोबारा से आवेदन की लिंक खोली है। एक उम्मीदवार को आयुसीमा के संबंध में कोर्ट से मिली राहत के बाद परीक्षा में शामिल कराने के लिए आवेदन करने का मौका दिया गया है।
2021 की राज्य सेवा व राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 19 जून को होगी। राज्य सेवा के 283 पदों के लिए पीएससी को करीब 3.55 लाख आवेदन मिले है। दोनों परीक्षा की तैयारी अंतिम दौर में ही थी कि कोर्ट के एक फैसले के कारण परीक्षा के पांच दिन पहले फिर आवेदन बुलाना पड़े। 19 जून की ही परीक्षा के लिए मंगलवार को तीन दिन के लिए राज्य सेवा व राज्य वन सेवा परीक्षा के आवेदन की लिंक दोबारा खोली गई है। अधिकारियों के अनुसार कोर्ट के आदेश पर आवेदन बुलाए जा रहे है। इससे पहले पिछले माह भी एक आदेश के कारण बाहरी उम्मीदवारों को मौका देने के लिए पीएससी ने आवेदन बुलाए थे।
944 केंद्र पर होगी परीक्षा
पीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए 52 जिला मुख्यालयों में 944 केंद्र बनाए है। इनमें सबसे ज्यादा 116 केंद्र इंदौर में है जहां करीब 44 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सबसे कम एक हजार अभ्यर्थी आगर-मालवा के केंद्रों पर बैठेंगे। पीएससी ने सभी संभागों में परीक्षा संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए संभागीय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए है। ये पर्यवेक्षक परीक्षा से एक दिन पहले केंद्रों की व्यवस्था देखेंगे और परीक्षा के दौरान आकस्मिक दौरे करेंगे।
---------------
राज्य सेवा व राज्य वन सेवा (प्रारंभिक) के लिए प्रदेशभर में 977 केंद्र बनाए है। एक आवेदक को कोर्ट से उम्रसीमा में छूट दिए जाने के आदेश पर सिर्फ उसी के लिए दोबारा से आवेदन की लिंक खोली गई है।

- डॉ.रवींद्र पंचभाई, ओएसडी, एमपीपीएससी