
पीएम पर भारी मांस बेचने वालों का खौफ
इंदौर।
नगर निगम के अफसर-कर्मचारियों पर पीएम मोदी की यात्रा की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं की जवाबदारी पर अवैध मांस विक्रेताओं का खौफ भारी पड़ रहा है। पीएम की यात्रा को लेकर कल पूरे रिंगरोड पर अवैध गुमटी-ठेले हटाए गए, लेकिन रोबोट चौराहे पर मटन शॉप पर मेहरबानी कर इन गुमटियों को छोड़ दिया गया।
पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 होते हुए रिंगरोड होकर नेहरू स्टेडियम पहुंचेगा। यात्रा मार्ग को सजाने-संवारने में आइडीए और नगर निगम लगे हैं। निगम ने सड़क पर जमे गुमटी-ठेलों को हटाना शुरू कर दिया। कल रेडिसन चौराहे से शुरू की गई कार्रवाई में सभी गुमटी-ठेलों को खदेड़ दिया गया। एमआर-9 यानी रोबोट चौराहे पर शहीद पार्क वाली सर्विस रोड अवैध मटन शॉप वालों के सामने निगम का दस्ता फेल हो गया। इन्होंने गुमटियां नहीं हटाई और ना निगम को हटाने दी। इसके बाद निगम अधिकारी-कर्मचारी उनके हाथ जोड़ते रहे और आखिर तीन दिन दुकानें ना खोलने की मिन्नत की। इस पर वे मान गए और अपनी गुमटियों को तिरपाल से ढंक दिया।
यहीं हुआ था निगम कर्मचारी पर हमला
एक साल पहले इसी प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा कर कबाड़ की दुकान चलाने वाले ने निगम कर्मचारी पर केवल इसलिए हमला कर दिया था कि कचरा फैलाने पर वह चालान काट रहा था। निगम कर्मचारी के सिर पर घातक चोट आई थी। इसके बाद निगम कमिश्नर ने पूरे चौराहे को साफ करने को कहा और रिमूवल दस्ता टूट पड़ा था, तब प्लॉट के चारों तरफ गहरी नाली खुदवा दी गई थी, लेकिन ये गुमटी वाले फिर जम गए और जब भी रिमूवल दस्ता हटाने जाता है मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं।
आईडीए की है जमीन
यह जमीन इंदौर विकास प्राधिकरण की है। जमीन चौराहे की और कॉर्नर की है। यहां व्यवसायिक उपयोग का भूखंड है। आईडीए ने कुछ साल पहले इसकी बाउंड्रीवॉल भी करवाई थी, लेकिन मांस विक्रेताओं ने उसे तोड़कर अंदर दुकानें लगा लीं।
Updated on:
22 Jun 2018 11:14 am
Published on:
22 Jun 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
