19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी जमीन से रास्ता नहीं दिया तो सुपारी देकर करवा दी किसान की हत्या

साढ़े तीन साल बाद धराए आरोपी चंद्रावतीगंज पुलिस बंद कर चुकी थी फाइल ऑपरेशन उजागर में मिली सफलता

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Oct 14, 2019

अपनी जमीन से रास्ता नहीं दिया तो सुपारी देकर करवा दी किसान की हत्या

अपनी जमीन से रास्ता नहीं दिया तो सुपारी देकर करवा दी किसान की हत्या

इंदौर. चंद्रावतीगंज में करीब साढ़े तीन साल पहले हुई किसान की हत्या के मामले का ऑपरेशन उजागर के तहत खुलासा कर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। जमीन विवाद में बदमाशों को सुपारी देकर हत्या कराई गई थी।

must read : एमवाय अस्पताल में नर्सिंग छात्राओं को अटेंडर ने पीटा, छात्राओं ने की हड़ताल

चंद्रावतीगंज में 17 अप्रैल 2016 को मांगू उर्फ मांगीलाल पटेल (65) की हत्या कर दी गई थी। ऑपरेशन उजागर चलाने वाले एडीजी वरुण कपूर ने बताया, हत्याकांड में पुलिस ने जांच के बाद फाइल बंद कर दी थी। हाल ही में मुखबिर से पता चला, मांगू पटेल का उसी गांव के एक परिवार से विवाद चल रहा था। इस पर विशेष जांच दल ने नए सिरे से जांच शुरू की तो पता चला, मांगू का हत्या के एक साल पहले छीतू पटेल से जमीन विवाद चल रहा था। छीतू के परिवार की जमीन मांगू के परिवार की जमीन के पीछे थी।

must read : पति बोला तू काली है, मोटी है, मुझे नहीं रखना तुझे और पत्नी को धक्के मारकर निकाल दिया घर से

छीतू व उसके बेटे अपनी जमीन पर कॉलोनी काटना चाहते थे, लेकिन मांगू की जमीन से रास्ता नहींं मिल रहा था। इस पर दोनों परिवारों में विवाद हुआ था। एक महीने पहले छीतू के बेटे रईस ने इलाके के बदमाश अनवर के साथ मांगू को घर जाकर धमकाया था। अनवर और उसका एक भाई हत्या के मामले में जेल में बंद हैं।

must read : ये है मैजिक स्टोन : बर्तन मे दूध डालो, सुबह तक जम जाएगा दही

50 हजार रुपए में दी सुपारी

जांच में पता चला, धमकी का असर नहीं होने पर रईस ने कुख्यात बदमाश शाकिर पिता अहमद नूर को 50 हजार रुपए में मांगू की हत्या की सुपारी दी। रईस को पता था, मांगू अपने खेत के मकान में सोता है। घटना वाले दिन रईस, अनवर व शाकिर देर रात मांगू के खेत पर बने मकान पर पहुंचे। आवाज लगाने पर जैसे ही मांगू ने दरवाजा खोला अनवर ने व्हील पाने से उसके सिर पर 2 वार किए, जिससे वह बेहोश हो गया। अनवर व रईस ने उसे पीछे से पकड़ा और शाकिर ने गमछे से गला घोंट दिया। हत्या के बाद लूट का भ्रम फैलाने के लिए आरोपी मांगू की बिना नंबर की बाइक लेकर फरार हो गए, जो चंद्रावतीगंज के सुनसान इलाके में फेंक दी थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है।

must read : इंदौर रेलवे स्टेशन से चलाए सूरत ट्रेन, कई वर्षों से उठ रही है मांग

पुलिस की चूक फिर उजागर

इस हत्याकांड में चंद्रावतीगंज पुलिस की चूक उजागर हुई है। मांगू का छीतू व रईस के परिवार से जमीन विवाद था, लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछताछ नहीं की, अन्यथा तभी हत्याकांड का खुलासा हो जाता।