16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : अन्नपूर्णा रोड को रिंग रोड से जोडऩे का निकला मुहूर्त

नगर निगम बनाएगा 150 फीट चौड़ी सडक़ और खर्च करेगा 14 करोड़ रुपए से ज्यादा, ठेका देने के लिए निकाले टेंडर एवं 11 माह में पूरा होगा काम

2 min read
Google source verification
Indore News : अन्नपूर्णा रोड को रिंग रोड से जोडऩे का निकला मुहूर्त

Indore News : अन्नपूर्णा रोड को रिंग रोड से जोडऩे का निकला मुहूर्त

इंदौर. अन्नपूर्णा रोड को रिंग रोड से जोडऩे का मुहूर्त नगर निगम ने निकाल लिया है। सडक़ चौड़ीकरण का ठेका देने के लिए टेंडर निकाल दिए हैं। इसके अनुसार सडक़ चौड़ीकरण पर जहां 14 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे, वहीं रोड 150 वर्ग फीट चौड़ी और 11 महिने में बनेगी।

निगम योजना शाखा ने अन्नपूर्णा रोड को रिंग रोड से जोडऩे की प्लानिंग लंबे समय से बना रखी थी, लेकिन किसी न किसी कारण से काम शुरू नहीं हो पा रहा था। पिछले वर्ष नवंबर में हुई मेयर इन कौसिंल (एमआइसी) की बैठक में अन्नपूर्णा रोड से रिंग रोड (सुदामा नगर एवं विश्वकर्मा नगर के मध्य) को जोडऩे वाली लिंक रोड बनाने का प्रस्ताव रखा गया। रोड निर्माण की लागत 14 करोड़ 22 लाख 92 हजार 836 रुपए रखी गई। एमआइसी ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए संकल्प पारित किया, जिसे स्वीकृति के लिए दिसंबर महीने में हुई परिषद की बैठक में रखा गया।

बहुमत के आधार पर रोड बनाने का संकल्प पारित होने के बाद अब निगम योजना शाखा ने अन्नपूर्णा रोड को रिंग रोड को जोडऩे को लेकर टेंडर जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार रोड 45 मीटर यानी 150 फीट चौड़ा बनाया जाएगा। इस रोड के बनने से लोगों को काफी राहत होगी, क्योंकि अन्नपूर्णा रोड से सीधे रिंग रोड पर पहुंच जाएंगे। अभी चाणक्यपुरी चौराहे से होकर या फिर सुदामा नगर और विश्वकर्मा नगर की गलियों में से होकर जाना पड़ता है।

हटेगी चाट-चौपाटी, मॉर्केट और झोपडिय़ां

अन्नपूर्णा रोड से रिंग रोड को जोडऩे के लिए सुदामा नगर एवं विश्वकर्मा नगर के बीच बनने वाली 150 वर्ग फीट चौड़ी रोड में ज्यादा बाधा नहीं है। विश्वकर्मा मंदिर के पास अन्नपूर्णा रोड से लगी चाट-चौपाटी और एक मार्केट है। इसके साथ ही रोड के बीच में झुग्गी-झोपड़ी है, जिसमें बड़ी संख्या में झोपड़े हैं। चाट-चौपाटी, मार्केट और झोपडिय़ों को को हटाने की तैयारी निगम ने कर ली है। इसके चलते जल्द ही तोडफ़ोड़ की कार्रवाई होगी। निगम के कार्रवाई करने से पहले लोगों को स्वयं ही हटने को लेकर नोटिस दिए जाएंगे। लोगों के स्वयं बाधक निर्माण न हटाने पर निगम कार्रवाई करेगा। हालांकि रोड निर्माण में चाट-चौपाटी, मार्केट और झोपडिय़ों के अलावा ज्यादा बाधक निर्माण नहीं हैं।

इन रोड के भी जारी किए टेंडर

निगम ने जोन 12 के अंतर्गत वार्ड 61 में चंद्रभागा से कलाल कुई मस्जिद तक और जोन 1 के अंतर्गत गुटकेश्वर महादेव किला मैदान से जूना रिसाला होते हुए सदर बाजार मेनरोड तक सडक़ 18 मीटर यानी 60 फीट चौड़ी बनाई जाएगी। इन दोनों रोड पर तकरीबन 14 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रोड निर्माण को लेकर टेंडर जारी हो गए है। हालांकि लंबे समय से बदहाल पड़ी इन दोनों रोड को बनाने की सुध निगम ने ली है। कलाई कुई मस्जिद से चंद्रभागा तक रोड के छोटे से टुकड़े के बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि बरसात के दिनों में रोड तालाब में तब्दील हो जाती और पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। रोड के सीमेंटेड बनने के साथ ड्रेनेज और पानी निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन डाली जाएगी। इससे क्षेत्रीय रहवासी और राहगिरों को समस्या से मुक्ति व राहत मिलेगी।