
Indore News : नगर निगम को याद आया तीन इमली बस स्टैंड
इंदौर. बरसात के चलते तीन इमली बस स्टैंड परिसर क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही रोड भी जर्जर हो रही है। अब नगर निगम इसकी सुध लेगा और हालत सुधारेगा। इसके लिए निगमायुक्त ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया और कार्ययोजना तैयार कर अफसरों को काम शुरू करने के आदेश दिए।
सरवटे स्टैंड को पूरा तोडक़र बनाने के चलते बसों का संचालन तीन इमली से शुरू किया गया था। यहां से भोपाल, देवास, उज्जैन, धार, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, नेमावर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, मक्सी, सोनकच्छ, हरदा, ङ्क्षछदवाड़ा, शिर्डी सहित अन्य लंबी दूरी की बसें चलने लगीं। अब जब सरवटे स्टैंड नया बनकर शुरू हो गया है तो यहां से अभी भोपाल, उज्जैन, देवास, धार, शिर्डी, रतलाम, मंदसौर, नीमच आदि शहरों की बसों को ही चलाया जा रहा है। बाकी शहरों और लंबी दूरी की बसें आज भी तीन इमली स्टैंड से ही चल रही हैं। बरसात के चलते तीन इमली परिसर जहां क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं रोड की हालत भी ठीक नहीं है। रोजाना बड़ी संख्या में आने वाले यात्रियों को परेशानी अलग होती है।
यात्रियों को होने वाली असुविधा को ²ष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त प्रतिभा पाल तीन इमली बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचीं। उनके साथ जनकार्य विभाग के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, सहायक यंत्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नरेश जायसवाल व विभागीय अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान पाल ने अपर आयुक्त राजनगांवकर को बस स्टैंड परिसर की हालत सुधारने और आवश्यक डामर पैचवर्क कार्य करने के आदेश दिए। पेवर ब्लॉक लगाने के साथ ही सुविधाघर में आवश्यक संधारण कार्यों को पूर्ण करने को कहा ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। बस स्टैंड परिसर को समतल कर पैचवर्क कार्य करने को कहा गया है।
Published on:
05 Oct 2022 11:04 am

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
