विनितिका की हैट्रिक एक नंबर विधानसभा के वार्ड10 में लगातार दो बार विनितिका यादव पार्षद रहीं। इस बार उन्होंने तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई है। इसके अलावा वार्ड 60 में पूर्व पार्षद अंसाफ अंसारी की पत्नी सुनहेरा अंसारी, वार्ड 8 में पूर्व पार्षद अनवर दस्तक की पत्नी रुखसाना दस्तक, वार्ड 21 से चिंटू चौकसे दूसरी बार, वार्ड 58 में अनवर कादरी दूसरी बार, वार्ड 68 से अयाज बेग तीसरी बार, वार्ड 73 से पूर्व पार्षद सादिक खान की पत्नी शाहिन खान, बार, वार्ड 39 से रूबीना इकबाल खान दूसरी
बार पार्षद बनी हैं।
वीटो नहीं आया काम टिकट वितरण के दौरान अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने वीटो लेकर गृह वार्ड 55 से खास समर्थक व ब्लॉक अध्यक्ष शैलू सेन की पत्नी राधिका सेन को टिकट दिया, जो हार गईं। साथ ही वार्ड 49 में जैनेश झांझरी, वार्ड 63 में शैलेष गर्ग और वार्ड 59 में आशा वीरू झांझोट को भी अध्यक्ष बाकलीवाल ने वीटो लेकर टिकट दिलवाया। इनमें से एक भी नहीं जीता और हार का मुंह देखा।