16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिरंगे की राड से हमला कर की हत्या, बुलेट की नंबर प्लेट पोती लेकिन बच नहीं पाए

15 अगस्त को युवक की हत्या के मामले में सात गिरफ्तार, 200 कैमरों के फुटैज व 2 हजार गाडिय़ों की छानबीन कर पहुंची पुलिस आरोपियों तक

2 min read
Google source verification


इंदौर. बिलावली तालाब के पास 15 अगस्त को हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गाड़ी से कट लगने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने पीछा कर लोहे के पाइप, डंडे, बेल्ट से हमला कर युवक की हत्या कर दी थी। बाद में बचने के लिए बुलैट की नंबर प्लेट पोत ली, एक्टिवा के नंबर भी बदल लिए लेकिन फिर भी पुलिस ने धरदबोचा।
प्रेमनगर निवासी कालू उर्फ प्रवीण यादव दोस्त योगेश के साथ 15 अगस्त पर औंकारेश्वर गया था। लौटते समय भेरूघाट पर बुलैट सवार से कट मारने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद बुलैट सवार ने साथिययों के साथ काफी दूर तक पीछा कर कालू को बिलावली तालाब के पास रोककर हमला किया था। बुलैट में झंडा लगा था जिसकी राड निकालकर हमला किया गया,डंडे व बेल्ट से भी मारा था। हमले में कालू की मौत हो गई थी जबकि योगेश फरार था।
इस हत्याकांड में पुलिस के पास आरोपियों की जानकारी नहीं थी। एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे के मुताबिक, पीडि़त पक्ष ने एक बुलैट का जिक्र किया था जिसकी नंबर प्लेट पर तिरंगे रंग पर उल्टा डब्ल्यू दिख रहा था, साथ ही एक एक्टिवा बताई थी जिसका नंबर 366 लग रहा था। बदमाश अलग-अलग तीन गाडिय़ों पर आए थे। तेजाजीनगर टीआई नीरज कुमार की टीम ने खंडवा रोड पर जगह जगह लगे कैमरों की रिकार्डिंग हासिल की। भेरूघाट से भंवरकुआं चौराहे तक के फुटैज निकाले गए। करीब 200 कैमरों की वीडियो रिकार्डिंग देखी गई। पीडि़त पक्ष ने जो वाहन नंबर बताया था उसके आधार पर करीब दो हजार से अधिक बुलैट व एक्टिवा को चैक किया गया। डॉ. चौबे के मुताबिक, दस दिन चली गहन जांच के बाद पुलिस ने आरोपित अभिषेक (19) पिता कमलकिशोर कुशवाह निवासी खंडवा रोड, अनिरुद्ध (19) पिता राजेश बुंदेला निवासी भंवरकुआं, अभिषेक (20) पिता रामचरण कसोनिया निवासी खंडवा नाका, देवाशीष (20) पिता राकेश रावल निवासी सुदामानगर, हर्षित (21) पिता शैलेंद्र हार्डिया निवासी खंडवा रोड, सागर (23) पिता कनछेदीलाल मौर्य निवासी हरसदू और अंकित उर्फ सुमित (21) पिता सुरेश निवासी खातेगांव को गिरफ्तार कर एक बुलैट, दो एक्टिवा, लोहे का पाइप, लकड़ी का डंड़ा व बेल्ट जब्त किया है।
एक क्रिकेट तो अन्य कॉलेज के छात्र है
एएसपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बुलैट अभिषेक की है, वह प्रापर्टी का काम करता है। अभिषेक से ही कट लगने की बात पर विवाद हुआ था और रास्ते में रोकने के बाद उसने ही झंडे की राड से हमला किया था। वह पहले भी किसी तोडफ़ोड़ की घटना में शामिल था लेकिन उस पर केस दर्ज नहीं हुआ था। पिता ड्राइवर है। हत्या के बाद बचने के लिए उसने बुलैट की नंबर प्लेट को सफेद रंग से पोत लिया था। एक्टिवा का नंबर 368 था लेकिन उसमें भी चौथे अंक के रूप में 0 बढ़ा लिया गया था और गाडिय़ां छिपा दी थी। सभी ने अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर लिए थे। एक्टिवा आरोपी दूसरे आरोपी के मांं के नाम से है। मां ने उसके गुजरात में होने की सूचना दी थी। काफी प्रयास के बाद इन्हें पकड़ा गया। आरोपी अनिरुद्ध क्रिकेट खिलाड़ी है और हाल ही में नेशनल क्रिकेट एकेडमी से ट्रेनिंग लेकर लौटा है। उसे इस बार अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्ट होने की उम्मीद थी। अनिकेत बी.कॉम द्वितीय वर्ष, हर्षित एमबीए, अंकित व सागर बी.कॉम द्वितीय वर्ष के साथ है। देवाशीष का अमेजेन में सिलेक्शन हुआ है जहां वह नौकरी ज्वाइन करने वाला था। आरोपियों को पकडऩे वाली पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम मिलेगा।