18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसे देगा आईडीए, नगर निगम बनाएगा सडक़

बाधाओं को दूर करने के लिए निगम करेगा कार्रवाईविधायक व पूर्व विधायक को लेकर आईडीए अध्यक्ष करेंगे दौरा

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

May 19, 2022

पैसे देगा आईडीए, नगर निगम बनाएगा सडक़

पैसे देगा आईडीए, नगर निगम बनाएगा सडक़

इंदौर। सुपर कॉरिडोर को जोडऩे वाले खड़े गणपति टू टिगरिया बादशाह मार्ग को 100 फीट चौड़ा बनाने की मंजूरी हो गई है। सडक़ का निर्माण नगर निगम करेगा तो उसमें होने वाला खर्च आईडीए वहन करेगा। सडक़ को लेकर विधायक व पूर्व विधायक पहले ही सहमति दे चुके हैं, जिसके चलते निगम जल्द ही सर्वे कर बाधाओं को हटाने की कार्रवाई करेगा।

स्वच्छता में लगातार पांच बार नंबर वन आने वाले इंदौर में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए भी तेजी से काम हो रहा है। इस काम में अहम भूमिका इंदौर विकास प्राधिकरण निभा रहा है। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालङ्क्षसह चावड़ा ने सबसे पहले शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर ओवर ब्रिज बनाने की योजना तैयार की जिस पर तेजी से काम चल रहा है। तीन ब्रिज की मंजूरी हो गई है तो बाकी पाइप लाइन में है। इसके अलावा शहर को जोडऩे वाली आसपास की कई सडक़ों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में खड़े गणपति से टिगरिया बादशाह के बीच के मार्ग को भी बनाया जा रहा है। इसको लेकर अध्यक्ष चावड़ा की रुचि थी। उन्हें मालूम है कि जिस दिन चुपर कॉरिडोर पर बसाहट हो जाएगी तो उस समय शहर से जोडऩे वाली ये प्रमुख सडक़ होगी। कुछ दिनों पहले नगर निगम बजट की बैठक में उन्होंने प्रस्ताव रखा था जिस पर विधायक संजय शुक्ला व पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने भी सहमति दे दी थी। उसके बाद चावड़ा ने निगम आयुक्त प्रतिभा पाल बात की थी। तब चर्चा के दौरान तय हुआ था कि सडक़ निगम बनाएगा और उसमें आने वाला खर्च आईडीए वहन करेगा। उस पर आईडीए ने अब 50 करोड़ रुपए देने की मंजूरी कर दी है। यहां पर 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी ताकि भविष्य में भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।