21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : तपती धरा पर खड़े वाहन चालकों को सूर्य के प्रकोप से बचाएगी ‘ग्रीन नेट’

सिग्नल पर खड़े चालकों को राहत देने की तैयारी कर रहा नगर निगम

3 min read
Google source verification
traffic in indore

आंध्रप्रदेश के कर्नूल के रायलसीमा क्षेत्र में वाहन चालकों को धूप से बचाने के लिए इस तरह नेट लगवाई गई है।

इंदौर. वाहन चालकों को भीषण गर्मी से बचाने के लिएचौराहों पर छांव का इंतजाम किया जाएगा। निगम इसके लिए निगम ग्रीन नेट लगाने की प्लानिंग कर रहा है। किन चौराहों पर इन्हें लगाना है, अफसर इसका चुनाव कर रहे हैं। तापमान 42 डिग्री को छू गया है। तपती दोपहरी में चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल पर दो-तीन मिनट तक रुकना वाहन चालकों को भारी पड़ जाता है, ऐसे में कई लोग सिग्नल भी तोड़ देते हैं। राहत की खबर ये है कि निगम चौराहों पर ग्रीन नेट लगाने की प्लानिंग कर रहा है, ताकि सिग्नल पर रुकने वाले दो पहिया वाहन चालकों को छांव मिल सके। यह पहल महापौर मालिनी गौड़ की मंशा के चलते की जा रही है। जल्द ही निगम यातायात एवं परिवहन विभाग चौराहों पर ग्रीन नेट लगाएगा। इधर, प्रमुख बाजारों मेंं गर्मी से बचाव के लिए व्यापारी पहले ही ग्रीन नेट लगवा चुके हैं।

घने छायादार पेड़ लगाने की योजना
ग्रीन नेट लगाकर अस्थायी छांव का इंतजाम हो रहा है। हमेशा के लिए छांव मिले, इसके लिए घने और छायादार पेड़ लगाने की योजना बनाई जा रही है।

यहां हुआ प्रयोग
आंध्रप्रदेश के कर्नूल की नगर निगम ने दो पहिया वाहन चालकों को राहत देने के लिए रायलसीमा क्षेत्र में ग्रीन नेट लगवाई है, ताकि धूप से लोगों को बचाया जा सके।

ग्रीन नेट लगाने का काम जल्द होगा
लोगों को तेज धूप से बचाने के लिए चौराहों पर ग्रीन नेट लगाने के साथ छायादार पेड़ लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं। जल्द ही यह काम होगा। संबंधित अफसरों को निर्देशित कर दिया गया है।
मालिनी गौड़, महापौर

लू का अलर्ट : गर्मी ने किया बेहाल, सामने आ रहे हीट स्ट्रोक के केस

गर्मी बढऩे के साथ लू का असर सामने आ रहा है। हालांकि अभी लू चलना शुरू नहीं हुई, लेकिन गर्म हवाएं लू जैसा ही महसूस करवा रही हैं। लू की शुरुआत तब होती है, जब पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाए। पारा अभी 42 डिग्री के आसपास ही चल रहा है, लेकिन मौसम का मिजाज लू से कम नहीं है। इसके चलते लू लगने के मरीज क्लिनिकों और अस्पतालों में पहुंचने लगे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टीम को अलर्ट कर दिया, साथ ही आम लोगों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए हैं।

ये लक्षण दिखें तो लू की आशंका
बढ़ते तापमान से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसके चलते उल्टी-दस्त, सिर दर्द, शरीर में पानी की कमी होने, बुखार आना, अत्याधिक पसीना आना, बेहोशी, कमजोरी, शरीर में ऐंठन, नब्ज असामान्य होना जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में तत्काल डॉक्टर से सलाह ली जाना आवश्यक है।

बाहर निकलें तो...

1. लू से बचने के लिए लिए घर से निकलने के पहले भरपेट ताजा भोजन करें, साथ ही खूब पानी पीएं।
2. सूती, ढीले-ढाले और हलके रंग के आरामदायक कपड़े पहनें और धूप में सिर ढंका हो।
3. पानी, छाछ, ओआरएस घोल या अन्य पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, आम के पने का खूब इस्तेमाल किया जाना चाहिए। पानी हमेशा साथ रखना चाहिए।