8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लंबे समय से बंद पड़ा अग्रसेन चौराहा, नगर निगम शुरू किया लेफ्ट टर्न का काम

बिजली पोल शिफ्टिंग न होने से अटक रहा काम

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Nov 26, 2019

indore

लंबे समय से बंद पड़ा अग्रसेन चौराहा, नगर निगम शुरू किया लेफ्ट टर्न का काम,लंबे समय से बंद पड़ा अग्रसेन चौराहा, नगर निगम शुरू किया लेफ्ट टर्न का काम

इंदौर. लंबे समय से बंद पड़ा अग्रसेन चौराहा लेफ्ट टर्न का काम नगर निगम ने फिर शुरू कर दिया है। टर्न पर बाधक पक्के निर्माण हटाने के साथ पुल की मजबूती को लेकर काम निगम ने लगभग पूरा कर दिया है, लेकिन बिजली पोल शिफ्टिंग नहीं हो पाई है। इस कारण काम अटक रहा है। साथ ही शहर में कई जगह लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण का जहां काम चल रहा है, वहीं जमीन न मिलने पर भंवरकुआं चौराहे पर अब तक श्रीगणेश नहीं हुआ है।

यातायात को सुगम करने के लिए शहर में चौराहों के सौंदर्यीकरण और लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण का काम निगम यातायात एवं परिवहन विभाग कर रहा है। इसके तहत अग्रसेन चौराहे पर भी लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण को लेकर काम किया जा रहा है। निगम ने यहां पर टर्न चौड़ीकरण में बाधित पक्के निर्माण पहले ही हटा दिए थे, लेकिन सीएसपी ऑफिस की बाउंड्रीवॉल के साथ बिजली पोल की शिफ्टिंग नहीं हो सकी। पुल की मजबूती को लेकर भी निगम काम नहीं कर पाया था। इस कारण लंबे समय से लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण का काम अटका पड़ा था, जिसे अब फिर से शुरू किया गया। इसके तहत जहां सीएसपी ऑफिस की बाउंड्रीवॉल को पीछे किया गया, वहीं पुल को मजबूत करने का काम चल रहा है।

बिजली पोल शिफ्टिंग की वजह से थोड़ा बहुत काम अटक रहा है। इसके लिए पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी से शटडाउन मांगा गया है ताकि लाइट बंदकर पोल शिफ्टिंग किए जा सकें। अग्रसेन चौराहे पर निगम ने लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण के तहत छावनी, नौलखा कॉम्पलेक्स और सपना-संगीता रोड की तरफ बाधाओं को हटाकर काम लगभग पूरा कर लिया है। सपना-संगीता की तरफ से गाड़ी अड्डा पुल जाने वाले टर्न को अभी चौड़ा करना बाकी है।

शहर में कई जगह हो रहा चौड़ीकरण

दरअसल, निगम अग्रसेन चौराहे के साथ शहर में कई जगह लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण कर रहा है। इसके तहत एलआईजी चौराहे का काम जहां समाप्ति की ओर है, वहीं इंदौर वायर फैक्टरी का काम 10 से 15 दिन में खत्म होगा। कालानी नगर चौराहे पर बिजली पोल शिफ्ट न होने से काम अटका पड़ा है। पलासिया चौराहे पर डामरीकरण होना है, लेकिन भंवरकुआं चौराहे पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। कारण देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जमीन न देने पर चौराहे का मंदिर पीछे की तरफ शिफ्ट नहीं हो पा रहा है। जमीन के लिए निगम कई बार प्रयास कर चुका है।