
राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग में प्रदेश ने जीते 22 पदक
इंदौर । इडुक्की (केरल) में आयोजित राष्ट्रीय सबजूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर (पुरुष एवं महिला) क्लासिक (अनइक्यूप्ड) पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम ने 22 पदक प्राप्त किए । 19 पदक पुरुष पॉवर लिफ्टर और 3 महिला पॉवर लिफ्टर ने हासिल किए। जूनियर टीम चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश प्रथम रन अप, सीनियर में द्वितीय रन अप, मास्टर पुरुष में प्रथम रन अप, मास्टर महिला द्वितीय रन अप रहा। मास्टर-4 पुरुष वर्ग में शशिकांत दुबे बेस्ट लिफ्टर रहे। सबजूनियर बालक वर्ग में 53 किग्रा में शिवम तिवारी मुरैना ने स्वर्ण, 53 किग्रा में ही सुरेश पाल मुरैना ने रजत पदक तथा 59 किग्रा में तुषार करदम छिंदवाड़ा ने रजत पदक जीता। जूनियर बालक वर्ग में 59 किग्रा में शैलेन्द्र प्रताप सिंह भोपाल ने कांस्य, 93 किग्रा में बनवारी गुर्जर मुरैना ने कांस्य, 120 किग्रा में राजा कांचले सीहोर ने कांस्य तथा 120प्लस किग्रा में परितेश पाल इंदौर ने रजत पदक जीता। जूनियर बालिका वर्ग में 84 किग्रा में जागृति जुनानिया इटारसी ने रजत पदक जीता। सीनियर पुरुष वर्ग में 83 किग्रा में धीरज सिंह राजपूत भोपाल ने स्वर्ण पदक तथा 120 किग्रा में अंकित चौहान इंदौर ने कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं मास्टर-1 पुरुष वर्ग में 59किग्रा में दिलीप शर्मा भोपाल ने स्वर्ण पदक जीता। मास्टर-2 पुरुष वर्ग में 93 किग्रा संजीव राजदान इंदौर ने स्वर्ण पदक जीता। राजदान ने कुल 502 किग्रा भार उठाया। स्कॉट में 177.5 किग्रा, बेंच प्रेस में 125 किग्रा तथा डेड लिफ्ट में 200 किग्रा भार उठाया। 59 किग्रा में मनी चौधरी जबलपुर ने कांस्य, 74 किग्रा में बसंत वर्मा भोपाल ने कांस्य, 83 किग्रा में पीएस पॉल भोपाल ने रजत, 105 किग्रा में शैलेन्द्र एडविन बीना ने स्वर्ण पदक, मास्टर-3 पुरुष वर्ग में 74 किग्रा में अशोक कुमार तिवारी भोपाल ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं 83 किग्रा में लुइस नरोहना इंदौर ने रजत तथा 105 किग्रा ने जगननाथ राजपूत जबलपुर ने रजत पदक जीता। मास्टर-4 पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश के लिए 83किग्रा में जबलपुर के शशिकांत दुबे ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं मास्टर -1 महिला वर्ग में इंदौर की सांत्वना शर्मा ने 84 किग्रा में रजत, मास्टर-2 में इंदौर की ही शिवकन्या ने 72 किग्रा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। टीम के मैनेजर उदय शर्मा एवं कुलदीप धुर्वे तथा कोच योगेन्द्र हार्डिया एवं आशीष जैन थे। महिला वर्ग के कोच एवं मैनेजर जगदीश जुनानिया इटारसी थे।
Published on:
04 Oct 2019 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
