
doping test
अर्जुन रिछारिया@ इंदौर. शहर में गुरुवार से शुरू हुई 62वीं पुरुष और 20वीं महिला नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में बिना डोपिंग टेस्ट के खिलाड़ी एरिना में जोर-आजमाइश कर रहे हैं, जबकि नियमानुसार नेशनल खेल स्पर्धा बिना डोप टेस्ट के नहीं हो सकती। स्पर्धा के दौरान गुरुवार को पूरे दिन मंच से अफसर बार-बार खिलाडिय़ों को डोप टेस्ट की धमकी देते रहे, लेकिन एक भी खिलाड़ी का टेस्ट नहीं किया गया। नेशनल स्पर्धाओं में डोप टेस्ट नहीं होने से अंतरराष्ट्रीय मैचों में कई बार भारत को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ चुका है। ‘पत्रिका’ ने जब इस पर प्रश्न दागे तो फेडरेशन और नाडा (नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी) के अफसर आर्थिक तंगी का हवाला देने लगे।
तीसरे स्थान पर है भारत डोपिंग में
डोपिंग के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर रूस और दूसरे स्थान पर इटली हैं। वाडा (वल्र्ड एंटी डोपिंग एजेंसी) हर साल यह सूची जारी करती है।
हाल ही में डोपिंग में फंसे ये सितारे
वल्र्ड कुश्ती चैंपियन नरसिंह, नंबर वन महिला शॉट पुटर मनप्रीत कौर, एशियाई खेलों के महिला रिले में गोल्ड जीतने वाली प्रियंका पंवार।
इंदौर में गुरुवार को ६२वीं सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज हुआ। फोगाट बहनों विनेश और रितु ने स्वर्ण पदक जीता। मुकाबले के दौरान हरियाणा की निर्मलादेवी को दांव में उलझाती हरियाणा की ही रितु फोगाट। गुरुवार को खेल प्रशाल स्थित तीन एरिना में ६00 से अधिक मुकाबले हुए।
एक टेस्ट में लगते हैं 15 से 20 हजार
बिना डोपिंग टेस्ट के खिलाडिय़ों को एरिना में उतरने की इजाजत देने पर ‘पत्रिका’ ने पड़ताल की तो अफसर बगलें झांकने लगे। कुश्ती फेडरेशन के अफसरों का कहना था एक खिलाड़ी के टेस्ट में 15 से 20 हजार रुपए लगते हैं। स्पर्धा में 900 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इतने रुपए कहां से लाएंगे।
पैसों की कमी
नेशनल स्पर्धाओं में डोपिंग टेस्ट की अनिवार्यता है, लेकिन पैसों की कमी की वजह से हर खिलाड़ी का टेस्ट नहीं कर सकते। -परवेज, अधिकारी, नाडा
हाल ही में दो कुश्ती खिलाडिय़ों की वजह से संघ को 25 लाख रुपए भरना पड़े हैं। हम खुद तय करते हैं कि किसका टेस्ट करना है। हालांकि इसका कोई तय पैमाना नहीं है।
बृजभूषण सिंह, अध्यक्ष, भारतीय कुश्ती संघ
Published on:
17 Nov 2017 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
