scriptनवदुर्गा में सजे मां के कई रूप, जय जय कार से गूंज रहे पांडाल | Navratri celebration by devotees in Indore | Patrika News
इंदौर

नवदुर्गा में सजे मां के कई रूप, जय जय कार से गूंज रहे पांडाल

नवरात्रि में पूरा इंदौर मानो मातारानी के जयकारों से गूंज रहा है। शहर के सभी दुर्गा मंदिर में भक्तों का हुजूम लगा हुआ है।

इंदौरOct 19, 2015 / 08:46 pm

ऑनलाइन इंदौर

matarani

matarani

इंदौर। नवरात्रि में पूरा इंदौर मानो मातारानी के जयकारों से गूंज रहा है। शहर के सभी दुर्गा मंदिर में भक्तों का हुजूम लगा हुआ है। भक्त सुबह जल्दी उठकर मातारानी को जल अर्पण करने जाते हैं तो कभी देर रात तक मन्नत मांगने वालों का तांता लगा रहता है। सभी मंदिरों में भक्तों के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। सड़कों पर जगह-जगह प्रसाद वितरण के लिए भक्त खड़े रहते हैं।

मातारानी के प्रतिमाओं की स्थापना हर गली मोहल्ले में की गई है। वहां पर सामाजिक आयोजन कर सभी एकजुटता का परिचय देते हैं। मातारानी की सुंदर मूर्तियां कई पांडालों की शोभा बढ़ा रही हैं। यहां पर की गई सजावट भी बहुत मनोरम है। ऐसे ही कुछ विशेष पांडालों की झलकियां तस्वीरों के माध्यम से हम आपको दिखाने जा रहे हैं –










(बिजासन मंदिर में माता के दर्शन।)


(बिजासन मंदिर के बाहर लगी भक्तों की कतार।)

Hindi News/ Indore / नवदुर्गा में सजे मां के कई रूप, जय जय कार से गूंज रहे पांडाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो