नवरात्रि में पूरा इंदौर मानो मातारानी के जयकारों से गूंज रहा है। शहर के सभी दुर्गा मंदिर में भक्तों का हुजूम लगा हुआ है। भक्त सुबह जल्दी उठकर मातारानी को जल अर्पण करने जाते हैं तो कभी देर रात तक मन्नत मांगने वालों का तांता लगा रहता है। सभी मंदिरों में भक्तों के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। सड़कों पर जगह-जगह प्रसाद वितरण के लिए भक्त खड़े रहते हैं।