
navratri garba dress
इंदौर.नवरात्रि में शॉपिंग के लिए गल्र्स और महिलाओं में उत्साह देखा जाता है। महिलाएं शॉपिंग करने में टाइम इन्वेस्ट करती हैं, लेकिन किस तरह के कपड़ों से पर्सनॉलिटी में निखार आएगा इस पर बहुत कम ध्यान जाएगा। नवरात्रि में गरबा ड्रेसेस सलेक्ट करने से पहले अपनी एज, हेल्थ, बॉडी शेप आदि पर थोड़ा रिसर्च जरूरी हो जाता है। इस आधार पर अगर गरबा की ड्रेसेस का चुनते हैं तो ज्यादा इम्प्रेसिव लुक क्रिएट किया जा सकता है। मिसेज इंडिया वल्र्ड वाइड स्नेहा भदौरिया ने बताया कि आपकी सुंदरता में चार चांद कपड़ों से लगता है, लेकिन कई बार महिलाएं ऐसे कपड़े पहन लेती हैं जो उनकी उम्र और सेहत के हिसाब से बिल्कुल सही नहीं लगते। स्नेहा बता रही हैं कि बॉडी शेप के अनुसार किस तरह के गरबा डे्रसेस आपके लिए परफेक्ट हैं।
हेल्थ और कलर कॉम्प्लेक्स का रखें ध्यान
फैशन डिजाइनर प्रियंका मुढोट बताती हैं कि आपको यह पता हो कि आपकी हेल्थ और कलर कॉम्प्लेक्स के अकॉर्डिंग किस तरह के ड्रेसेस पहनना चाहिए। स्लिम महिलाएं धोती पैंट्स और धोती स्कट्र्स में अच्छी लगेंगी। लुक के साथ एक्सपेरिमेंट के लिए एम्बेलिश्ड जैकेट और अंगरखा ट्राय किया जा सकता है।
डार्क कॉम्प्लेक्शन
नियोन, रेड और ग्रीन जैसे कलर्स से बचें। डीप रेड, बॉटल रेड, पीच और पिंक कलर्स आप पर सूट करेंगे।
फेयर कॉम्प्लेक्शन
फेयर कलर टोन वाली महिलाएं ब्राइट टोन्स और नियोन व वाइब्रेंट मिक्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
ट्रायएंगल शेप
अगर आपकी बॉडी शेप ट्रायएंगल है तो फिश कट भूल कर भी सलेक्ट न करें। आपकी ड्रेस की चोली का नेप डिजाइनर होना चाहिए न कि बोट, काउल या टी शर्ट नेक।
ऑवर ग्लास शेप
इस शेप की महिलाएं अपनी ड्रेसेस के साथ हर तरह का एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। बैकलेस और स्ट्रेप चोली अच्छा ऑप्शन हो सकता है। बॉडी फिट और स्ट्रेट कट लहंगा खूबसूरती को बढ़ा देगा।
रेक्टेंगल शेप
घेर वाले लहंगे और स्टाइलिश ज्वेलरी आपके शेप से ध्यान हटा देंगी। कोई भी चोली ए लाइन न बनवाएं। ड्रेस सलेक्शन में एज फेक्टर को ध्यान में रखना भी जरूरी है। अगर एज 20 प्लस है तो नियोन कलर्स के साथ कन्ट्रास कर सकती हैं। अपने लुक में डार्क गोल्डन और सिल्वर को शामिल कर सकती हैं। 30 प्लस की महिलाएं नियोन की जगह ब्राइट कलर्स सलेक्ट करें और लुक में ब्रॉन्ज को शामिल करें। 40 प्लस की महिलाएं डिसेंट बोट नेक का ब्लाउज पहनें।
Updated on:
21 Sept 2017 01:11 pm
Published on:
21 Sept 2017 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
