
इंदौर. दसवीं की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन एक सेंटर पर पेपर कम पहुंचने की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। केंद्राध्यक्षों ने अपने स्तर पर ही दूसरे केंद्र से पेपर बुलाकर परीक्षा कराई। 10वीं कक्षा का संस्कृत का पेपर था। सुभाष स्कूल, बड़ा गणपति में पेपर बांटने से पहले गिनती की गई तो छात्रों की संख्या की तुलना में तीन पेपर कम मिले। जानकारी मिलते ही केंद्राध्यक्ष ने नजदीक के केंद्र शारदा कन्या स्कूल में संपर्क किया और पर्यवेक्षकों को भेजकर पेपर बुलवाए। दोनों केंद्रों से शाम तक अधिकारियों को पेपर कम मिलने की सूचना नहीं भेजी गई।
लेट पहुंचे थे चार छात्र
परीक्षा में पहले दिन सभी को 45 मिनट पहले ही सेंटर पर पहुंचने के निर्देश जारी किए थे। बिजलपुर स्थित केंद्र पर कुछ छात्र पेपर शुरू होने तक पहुंचते रहे, जबकि 4 परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद पहुंचे। इन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई तो छात्रों व परिजन ने हंगामा कर दिया। केंद्राध्यक्ष मंजू गोयल ने बताया, 15 मिनट देरी तक ही सेंटर पर प्रवेश देने का नियम है। जिला शिक्षा अधिकारी अनुराग जायसवाल ने बताया, दसवीं के पहले पेपर में किसी भी सेंटर से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
