कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर खजूरिया ने कहा
इंदौर. आज लोग दो ही चीजें चाहते हैं अच्छा नेटवर्क और बेहतर इंटरनेट। इस कारण स्मार्टफोन के बिजनेस में तेजी से इजाफा हुआ है। मोबाइल इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोग बढ़ रहे हैं, इसीलिए हम मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के उन्नतिशील राज्यों में सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ब्रॉडबैंड सुविधाएं देना चाहते हैं। हमारी कंपनी इन क्षेत्रों में तेजी से निवेश कर रही है।
यह कहना है भारती एयरटेल लिमिटेड कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर धर्मेंद्र खजूरिया का। वह शुक्रवार को मेट्रो टॉवर कंपनी के कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कंपनी की नेटवर्क पॉवर क्षमताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल ब्रॉडबैंड को और मजबूती देने के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 में 9500 नई साइट्स तथा 4000 किमी के ऑप्टिक फाइबर लगाने की योजना बनाई है।
इस साल एयरटेल फ्यूचर नेटवर्क में हर घंटे एक नई साइट जोड़ेगा। पिछले साल एयरटेल ने अपने नेटवर्क में 5200 नई साइट्स जोड़ी थी, जिसे मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के 34 हजार गांवों, कस्बों और शहरों तक पहुंचा चुके हैं। नई योजना के साथ एयरटेल मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में एयरटेल की मोबाइल साइट्स की संख्या 30 प्रतिशत से बढक़र 26 हजार हो जाएगी। इससे स्पीड तथा वॉइस क्वालिटी दोनों में इजाफा होगा।
अलग-अलग विधाओं में टैलेंट दिखाएंगे स्टूडेंट्स
श्री वैष्णव प्रबंध संस्थान का तीन दिवसीय ‘प्रबंधोत्सव-२०१८’ आज से श्री वैष्णव प्रबंध संस्थान की ओर से तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘प्रबंधोत्सव-२०१८’ का आयोजन किया जा रहा है। १४ से १६ अप्रैल तक चलने वाले इस उत्सव में शहर के अलग-अलग कॉलेजेस की १३ टीमें हिस्सा ले रही हैं। संस्थान द्वारा स्टूडेंट्स के लिए टफ कॉम्पीटिशंस रखी गई हैं।
संस्थान के ट्रस्टी पुरुषोतमदास पसारी, देवेंद्र कुमार मुछाल और निदेशक डॉ. जॉर्ज थॉमस ने बताया कि उत्सव के जरिए युवाओं में प्रबंध, तकनीक एवं कला का विकास करना है। अंतर महाविद्यालीयन एवं महाविद्यालीयन स्तर की विभिन्न एक्टिविटीज आयोजित की जाएगी। प्रबंधोत्सव के लिए स्टूडेंट्स की १३ कमेटियां बनाई हैं, जो पूरा इवेंट मैनेज करेंगी। इस मौके पर कैलाशचंद्र आगार, गिरधगोपाल नागर, मनीषी बेहती, विष्णु पसारी, संस्थान के डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. अभिजीत चटर्जी और डॉ. क्षमा पैठण्कर मुख्य रूप से मौजूद थी।
१४ अप्रैल : बिजनेस क्विज, फेस पेंटिंग, मॉडल मेकिंग, ऑफिस टेबल डेकोरेशन, वेब डिजाइनिंग, सोलो व डुएट डांस, लाइव बैंड कॉम्पीटिशन
१५ अप्रैल : को एड मेड शो, थ्रीडी प्रजेंटेशन, कॉर्पोरेट रैम्प वॉक, फायरलेस कुकिंग, सोलो डुएट सिंङ्क्षगग, ग्रुप डांस और ओपन डीजे राउंड
१६ अप्रैल : ट्रेजर हंट, स्टैंडअप कॉमेडी, गेमिंग इफेंसी, बिजनेस प्लान औ इ-पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटिशन। सिंगर शर्ली सेटीआ का शाम ७ बजे लाइव कंसर्ट।