केसरबाग रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई में आईडीए बोर्ड ने अपनी राय स्पष्ट कर दी। बोर्ड ने अभिभाषक से मिली विधिक राय के आधार पर संभाग आयुक्त द्वारा दिए गए पूर्व ठेकेदार से काम करवाने के सुझाव को मानने से इंकार कर दिया। साथ ही यह स्पष्ट भी कर दिया कि दोबारा टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।