26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई उड़ान : इंदौर से शिर्डी, उदयपुर तो भोपाल से गोवा की नई फ्लाइट

- साईं भक्तों और पर्यटकों के लिए बड़ी खबर- टिकटों की बुकिंग शुरू

2 min read
Google source verification
new_flight_services.png

,

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और आसपास के शहरों के साईंभक्तों के लिए अच्छी खबर है। शिर्डी दर्शन के लिए जाने वालों को अब सड़क मार्ग से लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा। इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर इंदौर से शिर्डी और शिर्डी से इंदौर के बीच सीधी उड़ान संचालित करने जा रही है। इंडिगो ने शिर्डी और उदयपुर के लिए नई उड़ानों की घोषणा की है।

26 मार्च से दोनों शहरों के लिए शुरू होने जा रही उड़ानें सप्ताह में सातों दिन रहेगी। इंदौर से शिर्डी के लिए पहले भी इंडिगो उड़ान संचालित करती थी, लेकिन शिर्डी एयरपोर्ट पर काम चलने के कारण ये उड़ान बंद कर दी गई थी। मालूम हो कि इंदौर से शिर्डी और उदयपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है। शिर्डी जाने के लिए बस से रातभर सफर करना पड़ता है। सीधी फ्लाइट से भक्तों को काफी सहूलियत होगी। शिर्डी और उदयपुर के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

ये रहेगा शेड्यूल
- इंदौर से शिर्डी: फ्लाइट (6ई7439) दोपहर 12.25 बजे रवाना होकर 2 बजे पहुंचेगी।
- शिर्डी से इंदौर: फ्लाइट (6ई7422) दोपहर 3.25 बजे उड़ान भरकर शाम 5 बजे आएगी।

- इंदौर से उदयपुर: फ्लाइट (6ई7424) शाम 5.20 बजे रवाना होकर 6.20 बजे पहुंचेगी।
- उदयपुर से इंदौर : फ्लाइट (6ई7438) शाम 6.40 बजे उड़ान भरकर 7.50 बजे आएगी।

ये भी शुरु हुई फ्लाइट्स
अभी कुछ दिनों पहले ही इंदौर स्थित प्रदेश के एकमात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द बैंकॉक के लिए भी सीधी उड़ान शुरू होगी। इंडिगो के साथ थाई स्माइल एयरलाइंस ने इंदौर-बैंकॉक के बीच सीधी उड़ान में रुचि दिखाई है। दोनों एयरलाइंस ट्रैवल एजेंट्स से फीडबैक भी ले रही हैं। उम्मीद है साल के अंत तक इंदौर टू बैंकॉक की उड़ान शुरू हो जाएगी।

थाईलैंड की अर्थ व्यवस्था पर्यटन आधारित है। हर साल इंदौर व आसपास के शहरों से हजारों पर्यटक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक जाते हैं। यहां के लिए अभी दिल्ली, मुंबई व अन्य बड़े शहरों से ही उड़ान है। इससे समय और पैसे दोनों अधिक लग रहे हैं। पर्यटकों के आंकड़े को देखते हुए इंडिगो ने सीधी उड़ान की संभावना तलाशनी शुरू कर दी है। एयरलाइंस ने इंदौर सहित प्रदेशभर के ट्रैवल एजेंट्स से चर्चा की है। मालूम हो, ट्रैवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया व ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया लंबे समय से थाईलैंड और सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रही है। इंडिगो के साथ बैंकॉक की थाई स्माइल भी इंदौर के लिए फ्लाइट शुरू करने पर विचार कर रही है। थाई स्माइल वहां की लो कॉस्ट एयरलाइंस है।