
रंगवासा में 37 एकड़ में विकसित हो रहा नया इंडस्ट्रियल पार्क
एमपी इंंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन (एमपीआइडीसी) रंंगवासा में कन्फेंक्शनरी क्लस्टर के पास करीब 37 एकड़ के हिस्से में नया इंडस्ट्रियल पार्क विकसित कर रहा है। यहां औद्योगिक इकाई शुरू करने के लिए शासन की ओर से जगह उपलब्ध कराई जाएगी।
शहर में अभी तक जितने औद्योगिक क्लस्टर व पार्क बने हैं सभी में जमीनों को अलाॅट कर दिया गया है। प्रदेश के दूसरे हिस्सों से कंपनियों ने इन स्थानों पर जगह ली है, कुछ का काम शुरू हो गया है और कुछ का होने वाला है। कुछ समय पहले बेटमा क्लस्टर को विकसित किया गया था। एमपीआइडीसी के पास रंगवासा में कन्फेक्शनरी क्लस्टर के पास की जमीन थी। इसे भी इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित करने का फैसला हुआ है। इस जमीन पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने व विकास करने के लिए एमपीआइडीसी करीब 5 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है और इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। इस जमीन के साथ ही कन्फेक्शनरी क्लस्टर में भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
जल्द काम शुरू करेंगी कंपनियां
एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशकर प्रत्युल सिन्हा के मुताबिक, इंडस्ट्रियल पार्क में हर तरह के उत्पादन के लिए इच्छुक कंपनियों को जगह दी जाएगी। छोटी कंपनियों को शहर के पास स्थित पार्क में जगह लाकर अपना उत्पादन शुरू करने में आसानी होगी। यहां विकास तेजी से किया जा रहा है। कई कंपनियों ने जगह के लिए संपर्क करना भी शुरू कर दिया है। पीथमपुर में सेक्टर 7 में इंडस्ट्रियल पार्क बनाया गया है, जहां पर एशियन पेंट्स जैसी बड़ी कंपनियों को जमीन दी गई है। कंपनियों ने जमीन की राशि जमा कर दी है, जल्द ही काम शुरू कर देंगी। दोनों स्थानों पर कंपनियां आने के बाद काफी लोगों को रोजगार के लिए नए अवसर मिलेंगे।
Published on:
18 Dec 2023 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
