12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफाई का नया गाना : सिरमौर स्वच्छता का इंदौर लगाएगा सिक्सर

गली-गली गूंजेगा स्वच्छता का नया गाना, सीएम ने की लांचिंग

less than 1 minute read
Google source verification
सफाई का नया गाना : सिरमौर स्वच्छता का इंदौर लगाएगा सिक्सर

सफाई का नया गाना : सिरमौर स्वच्छता का इंदौर लगाएगा सिक्सर

इंदौर. खुद से किया है, जो वो वादा है पक्का...पंच लगाया हमने, अब लगाएंगे सिक्सर ..स्वच्छता सम्मान अपना इरादा है सच्चा, पंच लगाया है हमने अब लगाएंगे सिक्सर ...सिरमौर स्वच्छता का...इंदौर लगाएगा छक्का, सिक्सर स्वच्छता का... इंदौर लगाएगा पक्का...
ये उस गाने के बोल हैं जो हर गली में अब सुनाई देगा। नगर निगम ने 26 जनवरी पर स्वच्छता का नया गाना लांच किया है। नगर निगम की कचरा गाडि़यों और आयोजन में लोगों को सफाई के लिए जागरूक करने के लिए नगर निगम ने नाया गाना लांच किया है। स्‍टार्ट इन इंदौर कानक्‍लेव में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ब्रिलिएंट कन्‍वेंशन सेंटर से गाने को लांच किया। स्‍वच्‍छता गीत को स्‍थानीय कलाकारों ने तैयार किया है। इस गाने में 5 बार अव्वल आने का जिक्र है वहीं छक्के लगाने के प्रयास भी बताए गए है। गाने में इंदौर के दृश्यों को फिल्माया गया है। शहर की स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही इंदौर की कई जगहों और एेतिहासिक इमारतों को दिखाया गया है। क्रिकेट से भी जोड़कर गाने को रोचक बनाया है। लांचिंग के मौके पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी मौजूद थी। गुरुवार से कचरा वाहनों पर गाने बजाया जाने लगा वहीं सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। लोग स्वच्छता के नए गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि इसके पहले पाश्र्व गायक शान और शंकर महादेवन गाने को आवाज दे चुके हैं। गाने का निर्देशन और लेखन देवेंद्र मालवीय का है वहीं नियम कानूनगो, सौरभ मेहता और शिखा शर्मा ने आवाज दी है। संगीत सौरभ मेहता का है।