29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year Celebration : विदेश में दुबई-सिंगापुर तो देश में गोवा-चेन्नई बने पहली पसंद

23 से 1 जनवरी तक ट्रेन में लंबी वेटिंग, फ्लाइट किराया दोगुना ट्रेवल्स एजेंट तैयार कर रहे टूर पैकेज

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Dec 12, 2019

New Year Celebration : विदेश में दुबई-सिंगापुर तो देश में गोवा-चेन्नई बने पहली पसंद

New Year Celebration : विदेश में दुबई-सिंगापुर तो देश में गोवा-चेन्नई बने पहली पसंद

इंदौर. विंटर वैकेशन शुरू होने जा रहा है। 20 से 1 जनवरी तक चलने वाले विंटर वैकेशन के लिए ट्रैवल्स एजेंसियों ने भी खास पैकेज तैयार किए हैं। इधर 20 से 1 जनवरी तक अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग आ चुकी है, वहीं फ्लाइट का किराया भी दो से तीन गुना तक बढ़ गया है।

अधिकांश स्कूलों में 24 दिसंबर से सप्ताहभर की छुट्टियां लग रही हैं। 21 दिसंबर को शनिवार है। अगर एक दिन छुट्टी ले ली जाए तो 10 दिन का वेकेशन मिलेगा। प्री-बुकिंग्स हो चुकी हैं। इस बार विदेश टूर के लिए दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड बेस्ट डेस्टिनेशन बने हुए हैं। वहीं देश में गोवा और चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा टूर पैकेज मिल रहे हैं। ट्रेवल्स एजेंसी जर्नी हॉलीडे के विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग हो रही हैं। आम दिनों में दुबई का किराया 22 हजार रुपए तक होता है, जो 35 से 40 हजार रुपए हो गया है। सिंगापुर का किराया भी 40 से 45 हजार तक हो गया है। गोवा के लिए फ्लाइट का किराया आम दिनों 7 से 8 हजार रुपए हेाता है, जो 14 से 15 हजार रुपए हो गया है। गोवा में तीन रात-चार दिन का पैकेज 30 हजार रुपए में है। ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग-इस दौरान ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। पटना एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, इंटरसिटी, शांति एक्सप्रेस, अवंतिका एक्सप्रेस, वेरावल महामना आदि ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।

इन बातों का रखें ध्यान

पैकेज लेते वक्त टूर एंड ट्रेवल एजेंसी का ब्रांड नेम अच्छे से जान लें। सीधे एजेंसी से संपर्क करें। किसी एजेंट के जरिए पैकेज न लें। ऑनलाइन मिलने वाले पैकेजेस की जानकारी लेते समय पूरी सावधानी बरतें। वेबसाइट पर दर्ज हर नंबर कंफर्म करें। पैकेज में मिलने वाली हर सुविधा के बारे में पहले ही जान लें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी को लीगल नोटिस दिया जा सकता है। चीटिंग- फ्रॉड होने पर उपभोक्ता फोरम में शिकायत कर सकते हैं।