28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Night Life Culture: इस शहर में शुरू हुआ नाइट लाइफ कल्चर, रातभर रहेगी रौनक

night life culture- मध्यप्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था को मिलेगी मजबूती, पूरी रात खुले रहेंगे मार्केट और दफ्तर...।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Oct 06, 2022

indore01.png

,,

इंदौर. बीआरटीएस (brts) पर नाइट इकोनॉमी (night time economy) को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। नवरात्र में ही चौराहों की चहल-पहल रात 12 बजे से बढ़कर अल सुबह तक होने लगी है। इसमें अब और इजाफा होगा। उम्मीद है कि दीपावली तक बीआरटीएस के बाजार पूरी रात रौशन होने लगेंगे। इसके लिए अनुमति लेने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। 311 ऐप पर रजिस्ट्रेशन का शतक पूरा हो चुका है। 100 से ज्यादा प्राप्त आवेदनों में से 80 को अनुमति दे दी गई है। शेष को भी अनुमति मिल जाएगी।

नवरात्र में गरबे और त्योहारी उत्साह ने इसे और आगे बढ़ाते हुए दुकानदारों को प्रोत्साहित किया है। बीआरटीएस पर अनुमति प्राप्त दुकानें मार्ग की रौनक बढ़ाते हुए नाइट इकोनॉमी (night life culture) शुरू होने का अहसास दे रही है। दुकानों के साथ ही आइटी, स्टार्टअप, बीपीओ के ऑफिसेस में भी हलचल शुरू हो गई है। क्योंकि, सुविधाएं शुरू होने से कंपनियों ने ज्यादा काम करना शुरू कर दिया है। इसका असर शहर की इकोनॉमी पर भी नजर आने लगा है। होटल्स भी आवेदन के साथ ट्रायल रन पर है। दीपावली के बाद 24 बाय 7 घंटे होटल्स खोलने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ेंः

हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करेंगे इस राज्य के बुजुर्ग, यह है सरकार की योजना

दुकानदारों का कहना है कि अभी ऑफिसेस का फुट फाल आ रहा है। त्योहारों के समय में दुकानें खुली रहेंगी तो आम लोगों की आवाजाही भी बढ़ेगी। प्रशासन और पुलिस को लोगों में विश्वास जताने के लिए सुरक्षा को लेकर प्रयास करना चाहिए। इसका प्रचार-प्रसार जरूरी है। हालांकि, इसके लिए दुकानदार को अनुमति के बाद भी व्यवस्थाएं जुटाना पड़ रही हैं। इसमें भी लोग रूके हुए हैं। बीआरटीएस के ऑफिसेस में नाइट वर्क कल्चर की शुरुआत जैसे-जैसे होगी, भीड़ रफ्तार पकड़ेगी। खाने-पीने वाली दुकानों की आय में 30 से 35 फीसदी इजाफा होने लगा है।

ट्रायल रन उत्साहजनक

होटल एसोसिएशन के सुमित सूरी का कहना है, होटल्स ने अपना समय बढ़ाया है। इसकी ट्रायल ले रहे हैं। नाइट में खुली रखने के लिए कर्मचारी व अन्य व्यवस्थाएं जुटा रहे हैं। कुछ ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है। दिवाली बाद इस विंग में शुरुआत होगी।

नाइट वर्क कल्चर वाले ऑफिस खुलने लगे

वर्की और इन्वेस्ट इंदौर के सावन लड्ढा का कहना है, बीपीओ, आइटी कंपनियां व स्टार्टअप ने अब पश्चिमी देशों के प्रोजेक्ट लेना शुरू कर दिए हैं। इसका असर 40-50 कंपनियों पर दिख रहा है। आइटी वर्किंग जोन में चहल-पहल बढ़ गई है। एक-दो माह में संख्या और बढ़ेगी।

धीरे-धीरे आगे बढ़ रही गति

बिजनेस जोन में कैफे संचालक राजेश माहेश्वरी का कहना है, प्रशासन ने इसकी शुरुआत कर दी है। इसका प्रचार प्रसार बहुत जरूर है। दुकानदार रुचि ले रहे हैं। ऑफिसेस में भी स्ट्रेन्थ बढ़ने लगी है। ऐरेनाईट बिल्डिंग की रौकन अब पहले से ज्यादा हो गई है।