8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्टी के कामों में लापरवाही बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

- प्रकोष्ठों और विभागों की बैठक में बोले नए भाजपा नगराध्यक्ष गोपी नेमा  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Aug 22, 2018

BJP NEWS

पार्टी के कामों में लापरवाही बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

- पार्षदों से कहा कोई दिक्कत तो हो तो संगठन को बताएं

इंदौर.
भाजपा के नवनियुक्त नगराध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा के द्वारा सोमवार से शुरू की गई मोर्चा संगठनों की बैठक का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। नेमा ने इस दौरान मंगलवार को भी सभी को पार्टी द्वारा सौंपे गए कामों को पूरी तरह से करने के लिए कहा है।

मंगलवार को हुई बैठक में भी नेमा ने सख्त रुख रखा। मंगलवार को बचे हुए 9 प्रकोष्ठों और 7 विभागों के साथ नेमा और भाजपा के तीनों महामंत्री मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल और घनश्याम शेर ने चर्चा की। इस दौरान नेमा ने सभी प्रकोष्ठों और विभागों को एक-एक घंटे का समय देते हुए उनके द्वारा अब तक पार्टी द्वारा सौंपे गए कार्यों की समीक्षा की।

मोर्चा, प्रकोष्ठों और विभागों की बैठक के बाद शहर के सभी 65 पार्षदों की भी बैठक नगराध्यक्ष नेमा ने ली। इस दौरान सभी को उन्होंने निर्देश दिए 23 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की अस्थियां इंदौर होकर उज्जैन जाएंगी। इस दौरान जिस वार्ड से भी अस्थि कलश होकर गुजरे वहां के पार्षद पूरे समय यात्रा के साथ मौजूद रहें। वहीं पार्षदों से चर्चा के दौरान किसी भी तरह की समस्या आने पर संगठन स्तर पर उसकी चर्चा करने के लिए भी सभी को हिदायत दी गई। सभी पार्षदों को नेमा ने साफ कहा कि वे शाम ५ से ७ पार्टी कार्यालय पर ही मौजूद रहते हैं। किसी को भी किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो वे उन्हें बता सकते हैं।

नगर पदाधिकारियों की भी हुई बैठक
भाजपा नगर पदाधिकारियों की भी सुबह ९.३० बजे बैठक भाजपा कार्यालय में हुई। इस दौरान 23 अगस्त को इंदौर से होकर गुजरने वाली पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की अस्थियों की कलश यात्रा किस तरह से निकाली जाए इसको लेकर चर्चा की गई। वहीं तय किया गया कि अस्थि कलश को पूरे नगर से गुजारा जाए।