19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नितिन गडकरी की माधवनाथ महाराज में गहरी आस्था, अक्सर पहुंच जाते हैं उनके मंदिर

केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी पत्नी के साथ पहुंचे आश्रम, नाथ मंदिर में भी टेका मत्था

less than 1 minute read
Google source verification
नितिन गडकरी की माधवनाथ महाराज में गहरी आस्था, अक्सर पहुंच जाते हैं उनके मंदिर

नितिन गडकरी की माधवनाथ महाराज में गहरी आस्था, अक्सर पहुंच जाते हैं उनके मंदिर

इंदौर. उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए गुरुवार को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सपत्नीक इंदौर पहुंचे। उज्जैन जाने से पहले वे एयरपोर्ट से सीधे स्नेहलतागंज स्थित नाना महाराज तराणेकर संस्थान पहुंचे इसके बाद वे नाथ मंदिर गए जहां दर्शन करने के साथ ही उन्होंने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और अन्य से चर्चा की।

करीब 12 बजे गडकरी स्नेहलतागंज के नाना महाराज तराणेकर संस्थान पहुंचे यहां उन्होंने नाना महाराज के परिजनों से मुलाकात की। संस्थान के प्रमुख डॉ बाबा साहब तराणेकर से चर्चा कर उन्होंने नाना महाराज मंदिर में आर्शीवाद लिया। मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने दर्शन किए। तराणेकर परिवार से गडकरी का पुराना परिचय है। वे यहां पर कई बार आ चुके हैं। यहां करीब 20 मिनट रूकने के बाद वे सीधे नाथ मंदिर पहुंचे। नाथ मंदिर में वे करीब 1 घंटा रूके। मंदिर प्रबंधन के ट्रस्टियों ने उनका स्वागत किया। परिसर का अवलोकन कर उन्होंने मंदिर के विकास के लिए भविष्य की योजनाओं की जानकारी लेकर उन्हें अवगत कराने का कहा। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और ट्रस्ट के अध्यक्ष वीएस कोकजे ने उनका शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। महाजन और ट्रस्टियों से कई देर तक वे चर्चा करते रहें। मंदिर में होने वाले लादूनाथ उत्सव और रामनवमी आयोजन की जानकारी भी उन्होंने ली। संजय नामजोशी ने बताया कि गडकरी कई बार मंदिर आ चुके हैं। उनके पिता ने माधवनाथ महाराज से दीक्षा ली थी। माधवनाथ महाराज की समाधि स्थल पर दर्शन करने के बाद उन्होंने नाश्ता किया और उज्जैन निकलें।उज्जैन में गडकरी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ विकास कार्यों को भूमिपूजन किया।