इंदौर. कांग्रेस ने मंगलवार से नारी सम्मान योजना शुरू की है। इस योजना को लेकर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में एक बैठक आयोजित की गई। लंबे समय बाद गांधी भवन में संगठन की बैठक में कांग्रेस के नेता शामिल हुए। इसके साथ ही महिलाएं भी गांधी भवन पहुंची थी। 100 से ज्यादा महिला कार्यकर्ताओं ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान कांग्रेस नेता अरूण यादव ने इसे कांग्रेस की जीत का अहम साधन बताया। उनका कहना था कि योजना से महिलाओं को हर माह 2300 रुपए तक का फायदा होगा। इसके बारे में हमें महिलाओं को बताना है और उनके रजिस्ट्रेशन करने हैं। पूरे प्रदेश में साढ़े तीन करोड़ महिलाएं हैं यदि वे कांग्रेस से जुड़ती हैं तो कांग्रेस को चुनाव में जीताने से कोई नहीं रोक सकता है।
नेताओं की लगी भीड
मंगलवार को बरसों बाद कांग्रेस कार्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे। शहर और जिले के कांग्रेस के नेता जिनमें विधायक विशाल पटेल, कृपाशंकर शुक्ला, सुरेश मिंडा, विनय बाकलीवाल, अरविंद बागड़ी, राजेश चौकसे, अनिल यादव, गिरधर नागर, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, दीपू यादव, मृणाल पंत, कैलाशदत्त पांडे, विजय चौहान, भीम सिंह राठौर, राजू भदोरिया, इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोती सिंह पटेल, दिलीप कौशल, रवि गुरनानी, अमन बजाज, दिनेश कुशवाह, अनूप शुक्ला, राजेश यादव, किशोर डोंगरे, आदि मौजूद थे।
खरगोन हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजली
कांग्रेस की बैठक के शुरू होने के पहले कांग्रेस नेताओं ने खरगोन बस हादसे में मृत 22 लोगों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजली दी।