
इंदौर. एमजी रोड, जवाहर मार्ग की तरह है शहर में ऐसे कई चौराहे है जहां शाम के समय स्थिति खराब हो जाती है। इन चौराहों पर न तो ट्रैफिक सिग्नल ही लगे है और न ही ट्रैफिक पुलिस नजर आती है। शाम के समय यहां से निकलने में ट्रैफिक जाम के कारण यहां से वाहन चालकों को निकलना मुश्किल हो जाता है। शहर में कई चौराहें है जहां शाम के समय कुछ ऐसी स्थिति बन जाती है। पश्चिम इलाके में पहले चाणक्यपुरी व फूटी कोठी चौराहें पर ऐसी स्थिति हुआ करती थी लेकिन ट्रैफिक सिग्नल लगने के बाद वहां थोड़ा सुधार आया है। हालांकि अभी भी कई ऐसे चौराहे है जहां स्थिति खराब हो जाती है। ट्रैफिक एएसपी महेंद्र जैन का कहना है कि कई चौराहों पर सिग्नल लगाने का प्रस्ताव है। जहां समस्या होती है वहां पुलिस बल भी तैनात किया जाता है।
पत्रकार कॉलोनी चौराहा
पलासिया चौराहे से रिंग रोड की ओर जाने के लिए इस इलाके की कॉलोनियों के लोगों को पत्रकार कॉलोनी चौराहे पर जाना पड़ता है। पलासिया चौराहे से वाहन चालक जैसे तैसे निकलकर पत्रकार कॉलोनी चौराहे जाता है तो वहां परेशानी और बढ़ जाती है। यहां ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए प्रस्ताव तो काफी समय से गया हुआ है लेकिन अभी लगाए नहीं है। शाम को अचानक भीड़ बढऩे से वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। प्रतिदिन शाम को यहीं स्थिति रहती है लेकिन ट्रैफिक पुलिस का अमला तैनात नहीं किया जाता। अभी तो साकेत की ओर से आने वाली एक लेन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण और परेशानी हो रही है। व्यापारी संतोष वर्मा के मुताबिक, कई बार तो लोगों को वाहन से उतरकर व्यवस्था संभालना पड़ती है।
कई चौराहों पर जल्द लगेंगे सिग्नल
&शहर में कई चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता है। नगर निगम को प्रस्ताव भेजा है, जल्द सिग्नल लगेंगे, जिससे परेशानी कम होगी। जिन चौराहो पर परेशानी है, वहां शाम के समय ट्रैफिक जवान भी तैनात किए जाएंगे।
हरिनारायणाचारी मिश्र, डीआईजी
मालवा मिल चौराहा
पूर्वी क्षेत्र के व्यस्त चौराहे में मालवा मिल चौराहा शामिल है। विजयनगर, परदेशीपुरा इलाके को जोडऩे में यह चौराहा महत्वपूर्ण रहता है। पाटनीपुरा से रसोमा व पाटनीपुरा से मालवा मिल आने वाली सडक़ चौड़ी तो हो गई पर रोज ही जाम लगता है। जाम की स्थिति मालवा मिल चौराहे पर भी रहती है। यहां पुलिस चौकी है, लेकिन पुलिस नहीं रहती। सुबह के समय पुलिस वाहन चेकिंग करती है, लेकिन जब शाम को व्यवस्था संभालने के लिए जरूरत होती है तो पुलिस गायब हो जाती है। यहां पांच सडक़ें मिलती हैं।
बजरंग नगर चौराहा
पाटनीपुरा से रसोमा के बीच एमआर-9 पर बजरंग नगर चौराहे पर भी लोग जाम से परेशान होते रहते हैं। यहां शाम के वक्त वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। एमआर-9 पर बीआरटीएस ओर आइटीआई की तरफ से आने वाले वाहनों की क्रॉसिंग से पाटनीपुरा से रसोमा की ओर जाना वाला ट्रैफिक बाधित होता है। शाम 6 से रात 8 बजे के बीच ज्यादा परेशानी होती है। यहां पुलिस नजर नहीं आती है।
कालानी नगर चौराहा
पश्चिम क्षेत्र में वीआइपी रोड के कालानी नगर चौराहे पर भी शाम 6 से रात 9 बजे तक जाम लगा रहता है। यहां भी क्रॉसिंग के वाहनों की समस्या है। ट्रैफिक पुलिस ने सिग्नल लगाने का प्रस्ताव भेजा है पर वह नगर निगम में पेडिंग है। यहां कई बार ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है पर चेकिंग में व्यस्त दिखती है।
Updated on:
08 Dec 2018 01:24 pm
Published on:
08 Dec 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
