इंदौर

अब सिर्फ छुट्टी के दिन ही चलेगी हेरिटेज ट्रेन ! महू से कालाकुण्ड के लिए चलती है ट्रेन

शरुआती दिन में बंपर बुकिंग होने से रेलवे को बुकिंग भी बंद करनी पड़ी थी.....

less than 1 minute read
Nov 22, 2022
heritage train

इंदौर। महू से कालाकुंड के लिए चलने वाली हेरिटेज ट्रेन कई दिनों से खाली चल रही है। 25 प्रतिशत क्षमता से ही इसका संचालन किया जा रहा है। एसी कोच जहां लगभग खाली चल रहे है। वहीं, नॉन एसी में कुछ लोग प्राकृतिक नजारे देखने के लिए कालाकुंड पहुंच रहे हैं। हालांकि ट्रेन का संचालन जारी रहेगा। रेलवे ट्रेन को साप्ताहिक करने पर विचार कर रहा है। रतलाम रेल मंडल ने जुलाई में हेरिटेज ट्रेन शुरू की थी। बारिश में कालाकुंड और पातालपानी का प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ जाता है। इन्हीं नजारों को देखने के लिए ट्रेन में 15 दिन पहले की बुकिंग हो रही थी। शरुआती दिन में बंपर बुकिंग होने से रेलवे को बुकिंग भी बंद करनी पड़ी थी।

बारिश बंद होते ही लोगों ने ट्रेन में सफर करना कम कर दिया है। बीते कुछ दिनों से 20 से 25 प्रतिशत लोग ही यात्रा कर रहे हैं। आगामी दिनों के लिए बुकिंग भी आसानी से हो रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दिसंबर के अंतिम दिनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। अगले माह से ट्रेन को साप्ताहिक किया जाएगा।

अब छुट्टी के दिन ही चलेगी

शनिवार-रविवार और छुट्टी के दिन ही ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं, गर्मी के शुरुआती दौर में ट्रेन का संचालन हर साल बंद कर दिया जाता है। ट्रेन में विस्टाडोम के दो कोच में 120 सीट हैं। यह कोच पारदर्शी हैं, जिससे बाहर का नजारा देखा जा सकता है। नॉन एसी चेयर कार के तीन कोच हैं। दो कोच में 64-64 और एक कोच में 24 सीट है। भीड़ होने की स्थिति में एक नॉन एसी कोच बढ़ाया जाता है।

Published on:
22 Nov 2022 06:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर