19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधी में कर सकेंगे एमए, 2016-17 से शुरू होगी सिंधु पीठ

डीएवीवी में स्थापित होने वाली सिंधु शोध पीठ देवी शैक्षणिक सत्र 2016-17 से शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए कमेटी गठन की कवायद तेज हो गई है।

2 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Mar 16, 2016

smriti

smriti

इंदौर।
डीएवीवी में स्थापित होने वाली सिंधु शोध पीठ देवी शैक्षणिक सत्र 2016-17 से शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए कमेटी गठन की कवायद तेज हो गई है। बनने वाली कमेटी अप्रैल में बैठक कर पीठ की गतिविधियों को अंतिम रूप देगी। पीठ की स्थापना से शोध करने वाले विद्यार्थियों को फायदा होगा। सालभर सेमिनार होने से सिंधी भाषा का विकास होगा।


पीठ की स्थापना के साथ सिंधी में एमए करने और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का रास्ता भी खुलेगा। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के सहयोग व मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देशन में राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली द्वारा डीएवीवी में देश की दूसरी सिंधु शोध पीठ बनाई जा रही है। पीठ की स्थापना के लिए एक करोड़ रुपए भी स्वीकृत कर दिए गए हैं।


परिषद सदस्यों की मानें तो सिंधु सभ्यता पांच हजार साल पुरानी संस्कृति है। पीठ की स्थापना होने से मप्र सहित अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को शोध कार्य में लाभ मिलेगा। इससे आज के युवा सिंधु सभ्यता, भाषा, संस्कृति, साहित्य, समाज व इतिहास से संबंधित विषयों पर शोध कर सकेंगे। हिंदी, अंग्रेजी या सिंधी लिपि में सिंधु पर छात्र शोध कर सकेंगे। अन्य भाषाओं के छात्र भी शोध कर सकेंगे।


ब्याज की रकम से करेंगे सेमिनार


परिषद सूत्रों के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मिले एक करोड़ रुपए से आने वाले ब्याज की रकम का उपयोग सेमिनार की गतिविधियों में किया जाएगा। सिंधु संस्कृति के विकास और सिंधी भाषा पर शोध को लेकर पीठ को मदद देने के लिए कुछ और लोगों ने भी घोषणाएं की हैं।


> सिंधु पीठ की स्थापना के साथ सिंधी विषय में एमए कराने की तैयारी है। डिप्लोमा कोर्सेस भी होंगे। सिंधी भाषा में सेमिनार होंगे, ताकि सिंधु पीठ की जानकारी बच्चों और हर उम्र के लोगों से साझा कर सकें।

- मनीष देवनानी, राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद इंदौर

ये भी पढ़ें

image