
Now major roads of the city will be widened, encroachment will be removed first
खरगोन. शहर के विकास के लिए अब प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण का खांका तैयार किया है। इससे सड़कें चौड़ी होगी और नागरिकों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। फिलहाल सड़कों की हालत खराब है। उधड़ी धूल और गड्ढों से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। इसी समस्या से निजात दिलाने जिला प्रशासन ने खरगोन विकास योजना 2021 का मसौदा तैयार किया है। 19 प्रमुख सड़कों को चौड़ीकरण होगा। इस काम को करने के लिए जरूरी है सड़कों पर फैले अतिक्रमण को दूर करना। योजना के तहत सड़क चौड़ीकरण के दायरे में खंडवा मार्ग, सनावद रोड, कसरावद रोड, जुलवानिया रोड, बिस्टान रोड, उमरखली रोड, डायवर्शन रोड, मांगरूल रोड, तलाई मार्ग, गुरुवा दरवाजा मार्ग, झंडा चौक से बावड़ी (घाटी मार्ग), बीटीआई रोड, श्रीराम धर्मशाला मार्ग, टैगोर कॉलोनी रोड, जवाहर मार्ग और बिरला मार्ग आ रहे हैं।
स्वे'छा से नहीं हटाया तो चलेगा बुलडोजर
खरगोन शहर में शासकीय ज़मीनों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। शहर के विस्तार को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ने ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं जो शहर की सूरत को बिगाड़ रहे हैं। चिन्हित स्थानों पर अवैध रूप से काबिज़ लोगों को नोटिस देकर आगाह किया है। यदि वे खुद अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो प्रशासन का बुलडोजर चलेगा।
वर्तमान में यह हालात
यातायात : शहर की प्रमुख सड़कों पर अधिकांश जगह अतिक्रमण है। दुकानों का सामान फुटपॉथ तक आ गया है। इससे आवाजाही में खासी परेशानी होती है।
पार्किंग : पार्किंग जोन न होना बड़ी परेशानी है। इससे भी यातायात प्रभावित होता है। नपा ने कुछ जगह स्थान चिन्हित किए हैं लेकिन वहां वाहन खड़े नहीं किए जा रहे।
कहां कौन सी सड़क, वर्तमान में कितनी चौड़ाई
मार्ग वर्तमान स्थिति प्रस्तावित (चौड़ाई मीटर में)
खंडवा मार्ग 16 से 35 36
सनावद रोड 11 से 29 36
कसरावद रोड 26 से 50 36
जुलवानिया रोड 12 से 31 36
बिस्टान रोड 19 से 33 36
उमरखली रोड 16 से 32 36
डायवर्शन रोड 18 से 30 36
मांगरूल रोड 9 से 12 18
तलाई मार्ग 4 से 6 12
गुरुवा दरवाजा मार्ग 3 से 5 09
घाटी मार्ग 4 से 6 9
महात्मा गांधी मार्ग 3 से 11 09
पुराना हॉस्पिटल रोड 11 से 16 18
तिलकपथ 5 से 16 18
बीटीआई रोड 10 से 16 12
श्रीराम धर्मशाला मार्ग 20 से 22 24
टैगोर कॉलोनी रोड 10 से 15 18
(नोट : जिस स्थान पर मार्ग की वर्तमान चौड़ाई प्रस्तावित चौड़ाई से अधिक है, वहां वर्तमान चौड़ाई को यथावत रखा जाएगा )
सड़कों का चौड़ीकरण मास्टर प्लान के तहत किया जाएगा। अभी शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
प्रियंका पटेल, सीएमओ नगरपालिका खरगोन
Published on:
15 Feb 2021 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
