मुख्यालय सहित हर जोन पर तैनात किए जाएंगे दो कर्मचारी,टैक्स के जरिए खाली खजाना भरने की कवायद
इंदौर.नगर निगम ने खाली खजाना भरने के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी है। इसके तहत अब छुट्टी के दिन मुख्यालय और जोनल ऑफिस पर कैश काउंटर चालू रहेंगे, ताकि लोग टैक्स जमा करवा सकें। कैश काउंटर पर दो कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। छुट्टी के दिन इनके काम करने पर बाद में अवकाश दिया जाएगा। निगम में यह नई व्यवस्था आज तृतीय शनिवार की छुट्टी से ही लागू कर दी गई है।
बकाया संपत्तिकर और जलकर वसूली में निगम का राजस्व विभाग अमला पिछड़ रहा है। इस कारण खजाने में पैसा कम आ रहा है। यह देखते हुए आयुक्त आशीष सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग के अपर आयुक्त एस. कृष्ण चैतन्य ने एक आदेश जारी किया है। इसमें निगम के सभी १९ जोनल ऑफिस और मुख्यालय पर कैश काउंटर छुट्टी के दिन चालू रखने का कहा गया है। कैश काउंटर द्वितीय व तृतीय शनिवार, समस्त रविवार एवं अवकाश के दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए जोन और मुख्यालय के कैश काउंटर पर दो कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। अवकाश के दिवस में उपस्थित कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश की पात्रता संबंधित अधिकारी द्वारा अलग से दी जाएगी। छुट्टी के दिन टैक्स जमा करने के लिए कैश काउंटर चालू रखने की वजह राजस्व को बढ़ाना है।