
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ऐलान...
इंदौर. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब राजपूत करणी सेना देश में जनता कफ्र्यू लगाने जा रही है। फिल्म ‘पद्मावत’ को किसी भी हालत में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने राजपूत समाज के अलावा लोकतंत्र के हर क्षेत्र के साथ धोखा किया है। अब हमें खुद कदम उठाना पड़ेगा।
राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेंद्रसिंह कालवी ने उक्त बातें मीडिया से सुप्रीम कोर्ट के ‘पद्मावत’ देशभर में रिलीज किए जाने के आदेश को लेकर कहीं। उन्होंने कहा, हम तो २८ जुलाई २०१६ को विवाद खड़ा हुआ था तब से अपनी बात पर अडिग हैं। हमें भंसाली की बात पर भरोसा नहीं है। सेंसर बोर्ड से इतिहास पर आधारित फिल्म बताई तो हमें इतिहास का गौरव बताया। संसद में कल्पना पर आधारित फिल्म बताई। सेंसर बोर्ड से मिले सर्टिफिकेट में जायसी की पद्मावत से ली प्रेरणा पर आधारित फिल्म होना बताया है। अब हम जनता कफ्र्यू लगाएंगे। सभी सामाजिक संगठनों से अपील करता हूं, अपने आसपास स्थित सिनेमाघरों के संचालकों को फिल्म नहीं लगाने के लिए राजी करें। हमारे ही इतिहास से ७० सालों से खिलवाड़़ होता आ रहा है। मेरे गुरु डॉ. भार्गव ने कहा था, मुंबई में पैसे के आधार पर फिल्म बनाने वाले नए सिरे से इतिहास को परिभाषित कर रहे हैं। अगर सक्षम हो तो इन्हें जरूर रोकना।
बदनाम होने को भी तैयार
सेना के नाम पर कई लोग गलत हरकत कर रहे हैं, के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हमारा नाम है तो हम बदनाम होने को भी तैयार हैं। इतिहासकारों ने फिल्म देखने के बाद इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने की बात कही थी तो रोक लगाना चाहिए थी। सुप्रीम कोर्ट के मामले में अभी इसलिए नहीं बोल पाऊंगा कि फिर सेना पर मिलकर सबकुछ करने का आरोप लग जाएगा। शुक्रवार को मुंबई में एक बड़ी रैली आयोजित की गई है, उसके बाद अगली रणनीति पर विचार होगा।
Published on:
18 Jan 2018 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
