19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट्स पर अब तीसरी आंख

सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, चोरी व अन्य घटनाओं से लोगों को बचाने की कवायद

3 min read
Google source verification
Indore News : प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट्स पर अब तीसरी आंख

Indore News : प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट्स पर अब तीसरी आंख

इंदौर. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैट्स पर अब तीसरी नजर रहेगी। इसके लिए नगर निगम सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है, ताकि फ्लैट्स में रहने वाले लोग सुरक्षित रहें। साथ ही कोई भी आपराधिक घटना होने से बचे रहें। कोई घटना होती है, तो कैमरों की मदद से अपराधी पकड़े जाएं।

आवासहीन लोगों के पास खुद का आवास हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की। इसके तहत कमजोर व निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए फ्लैट निर्माण कनाडिय़ा रोड स्थित गुलमर्ग परिसर-1, ओमेक्स सिटी के आगे पलाश परिसर-1, सिलिकॉन सिटी स्थित पलाश परिसर-2, सनावदिया में नीलगिरि परिसर, भूरी टेकरी पर अरावली परिसर, पितृ पर्वत के पीछे छोटा बांगड़दा में नर्मदा परिसर, बड़ा बांगड़दा क्षेत्र में गिरनार परिसर व सतपुड़ा परिसर, देवगुराडिय़ा रोड पर शिवालिक परिसर व लिंबोदी के आगे अमलतास परिसर में वन और टू बीएचके के फ्लैट्स बहुमंजिला इकाइयों में बनाए गए हैं।

इन जगहों पर फ्लैट्स खरीदने वाले लोगों की रजिस्ट्री करवाकर पजेशन देना शुरू कर दिया गया है। फ्लैट में रहने वाले लोगों के लिए लाइट, सीवर, पानी, बगीचे और रोड का काम निगम ने प्रधानमंत्री योजना के तहत किया है। साथ ही परिसर में बच्चों के खेलने के लिए बगीचा, सामुदायिक भवन, भव्य प्रवेश द्वार व बाउंड्री वॉल बनाई गई है। 24 घंटे पानी देने के साथ प्रत्येक ब्लॉक में पॉवर बैकअप सहित दो लिफ्ट और सिटी बस से शहर के हर क्षेत्र में डॉयरेक्ट कनेक्टिविटी दी गई है।

अब हर परिसर को सुरक्षित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसको लेकर टेंडर जारी कर दिए गए हैं। निगम तकरीबन 2 करोड़ रुपए खर्च कर प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर नजर रखेगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ठेके पर कर्मचारी अलग रखे जा रहे हैं। लाइट, पानी, सीवर और साफ-सफाई सहित अन्य काम ये कर्मचारी करेंगे। योजना के तहत बनी बहुमंजिला आवासीय इकाइयों में से कई जगहों पर कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।

लोगों का सपना हो रहा पूरा

गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार का अपने घर का सपना निगम पूरा कर रहा है। निम्न आय वर्ग के लोगों को न तो रजिस्ट्रेशन शुल्क लगता है और न ही स्टाम्प ड्यूटी लगती है। सरकार की तरफ से इन्हें छूट है। बाजार से कम कीमत पर लोगों को फ्लैट दिए जा रहे हैं। झुग्गी-झोपड़ी वालों और रोड चौड़ीकरण में बाधित परिवारों को फ्लैट की निर्माण लागत 25 प्रतिशत यानी 2 लाख रुपए में ही फ्लैट दिया जा रहा है। इसमें 20 हजार रुपए अंशदान राशि के रूप में लोगों से और बाकी 1 लाख 80 हजार रुपए बैंक से लोन दिलाकर लिया जा रहा है। उन लोगों की रजिस्ट्री करवाई जा रही है, जिन्होंने फ्लैट की पूरी कीमत 2 लाख रुपए जमा करवा दी है। साथ ही जहां पर फ्लैट तैयार हो गए है, वहां पजेशन देना शुरू कर दिया है। सिंधौड़ा-रंगवासा के ताप्ती परिसर में अभी फ्लैट निर्माण् चल रहा है।

लोगों की होगी सुरक्षा

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैटों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए टेंडर जारी हो गए हैं। कैमरे लगने से चोरी और अन्य कोई आपराधिक घटना होने से लोग बचे रहेंगे। अगर कोई घटना होती है तो कैमरों की मदद से अपराधियों को पकड़ा जा सकेगा।

- महेश शर्मा, अधीक्षण यंत्री, प्रधानमंत्री आवास योजना