इंदौर. इंदौर के एमवाय अस्पताल की ओपीडी दो दिनों के बाद मंगलवार को खुली तो मरीजों की भीड़ लग गई। सबसे ज्यादा मरीज मेडिसिन विभाग में पहुंचे। अधिकतर मरीज बुखार, बदन दर्द आदि से पीडि़त थे। प्रबंधन के अनुसार लगभग 28 सौ मरीज इलाज के लिए ओपीडी में पहुंचे थे। दोपहर दो बजे तक भी ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी रही। सोनोग्राफी व अन्य जांचों के लिए भी मरीज बड़ी संया में पहुंचे। भीड़ अधिक होने के कारण कई बार विवाद की भी स्थिति बनी। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने समझाइश देकर मरीजों को शांत कराया।