19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 अंक वाले आज अपनी सेहत का खास ख्याल रखें

अंक ज्योतिष से जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन

2 min read
Google source verification
aaj ka lucky number kya hai with rashifal

aaj ka lucky number kya hai with rashifal

इंदौर. जन्म : 01,10,19,28
नौकरी मे जवाबदारी के कार्यों को अपनी समझबूझ के चलते अच्छे से निपटाने पर अधिकारी की प्रशंसा के पात्र बनेंगे। अपयश की स्थिति से बचने के लिए लेन-देन को साफ रखें।
अनुकूलता के लिए- बहते जल मेें थोड़े-से मूंग प्रवाहित करें।

जन्म : 2,11,20,29
रिश्तेदारी में जी तोड़ मेहनत करने व मन लगाकर काम करने के फलस्वरूप नतीजे विपरीत ही रहेंगे। मशीनरी से संबंधी कार्य के चलते दिनचर्या मे बदलाव करना होगा ।
अनुकूलता के लिए- उगते सूर्य को मीठे जल से अघ्र्य दें।

जन्म : 3,12,21,30
पानी व नदी से संबंधित सपने आने से मन में भय की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। सामाजिक क्षेत्र में बरसों की मेहनत से बनी जमावट किसी कारणवश अस्थिर हो सकती है।
अनुकूलता के लिए- घर के मुख्य द्वार के समीप घी का दीपक लगाएं।

जन्म : 4,13,22,31
जिस जगह बहादुरी दिखाने की सबसे ज्यादा जरूरत हो, वहां पर भी जोश दिखाने के नतीजे विपरीत हो सकते हैं। धार्मिक यात्रा में वस्तुओं का विशेष ध्यान रखना होगा ।
अनुकूलता के लिए- बहते जल में यथासंभव प्रवाह करें।

जन्म : 5,14,23
परिचित व्यक्तिके द्वारा व्यवहार मे धोखा खाने से पूरे समय मानसिक अस्थिरता बनी रहेगी । सामाजिक क्षेत्र में वरिष्ठ लोगों के मध्य राय देने से अपमानित हो सकते हैं।
अनुकूलता के लिए- भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक करें।

जन्म : 6,15,24
वाहन चलाने व रखरखाव में बरती गई अनियमितता के नतीजे खुलकर सामने आ सकते हैं। सेहत पर विशेष ध्यान दें। जनपक्ष को मजबूत करना जरूरी हो जाएगा।
अनुकूलता के लिए- मौसमी फलों का सेवन कर कार्य शुरू करें।

जन्म : 7,16,25
खाली दिमाग शैतान का घर होता है, इस युक्तिको ध्यान में रख हमेशा कुछ करते रहें। पूरे समय शरीर में थकान बनी होने से रूटिन के कामकाज को अंजाम नहीं दे पाएंगे। अनुकूलता के लिए- एक जायफल अपने पास में रखें।

जन्म : 8,17,26
मैकेनिक लाइन के व्यक्तियों के मशीनरी से संबंधित समस्त रुके हुए कार्य पूर्ण होने लगेंगे। नौकरों का बहुत ज्यादा हस्तक्षेप भी रूटिन के कामकाज को प्रभावित करेगा।
अनुकूलता के लिए - देवी मंदिर मे लाल पुष्प की माला चढ़ाएं।

जन्म : 9,18,27
बच्चों का अपने प्रति नकारात्मक व्यवहार बुने गए सपनों को पूरी तरह बदलने पर मजबूर करेगा। आर्थिक संकट से निपटने के लिए भूमि-भवन का सहारा लेना पड़ सकता है।
अनुकूलता के लिए- गाय को गुड़ व रोटी खिलाएं।