इंदौर. मकरंद देउस्कर ने बुधवार को इंदौर पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। नए पुलिस कमिश्नर का उनके अधिनस्थों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मकरंद देउस्कर ने चार्ज लेने के बाद मीडिया से चर्चा में अपनी शहर को लेकर प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा, मीडिया से चर्चा में महिला संबंधित अपराध में गंभीरता बरतने और शहर के ट्रैफिक पर विशेष ध्यान देने की बात कही। वहीं शहर के विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की बात कही।