
इंदौर. प्रदेश में ओखी सायक्लॉन के असर से मौसम ने करवट ली। मंगलवार को दिन का तापमान सामान्य से ५ डिग्री गिर कर २२.७ डिग्री तथा रात का न्यूनतम तापमान बादलों के कारण सामान्य से ५ डिग्री अधिक १७.५ डिग्री हो गया। मंगलवार सुबह से ही सूरज बादलों के पीछे छुपा रहा।
१०-११ बजे कुछ देर हल्की धूप आई, लेकिन दोपहर के बाद बादल गहराने लगे और शाम होते-होते शहर के अनेक इलाकों में बारिश हुई। एक ओर उत्तर-पूर्व से बर्फीली हवाएं आ रही है, वहीं अरब सागर में उठे ओखी तूफान की नमी आने से बने सर्द मौसम ने ठिठुरन बढ़ा दी। इंदौर सहित पश्चिम मप्र में अनेक स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार ओखी अभी कहीं टकराया नहीं है, इसलिए इसके रौद्र प्रभाव से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसने अभी गुजरात में प्रवेश किया है और वहां से महाराष्ट्र की ओर आने के संकेत हैं। वर्तमान में यह पूरे शबाब पर है। यदि इस चक्रवाती तूफान को हवा मिली तो एक दो दिन में पश्चिम मप्र के हिस्सों को तर-बतर कर देगी। मंगलवार को तूफान के प्रभाव से गुजरात में तेज बारिश हुई और महाराष्ट्र के रास्ते से मप्र के पश्चिमी हिस्से में प्रवेश करने के आसार हैं। हवाओं का रूख उत्तर-पूर्वी बना हुआ है, गति भी २० किमी प्रति घंटे के आसपास है।
मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में आने वाला अधिकतर हिस्सा इसके कब्जे हैं इसलिए यहां आने वाले जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में इंदौर, उज्जैन, देवास, खंडवा, रतलाम, झाबुआ, खंडवा और धार आदि आ सकते हैं।
यहां जलेंगे अलाव
लगातार बढ़ रही ठंड से राहत दिलाने के लिए नगर निगम शहर में 15 प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाएगा। टोरी कॉर्नर, बड़ा गणपति, गांधी हॉल, राजबाड़ा, मरीमाता चौराहा, सुभाष नगर चौराहा, विजय नगर चौराहा, खजराना गणेश मंदिर, एमवाय हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, सरवटे बस स्टैंड, नवलखा बस स्टैंड, अन्नपूर्णा मंदिर, जिला अस्पताल, गंगवाल बस स्टैंड।
बंगाल की खाड़ी में भी हो रही तैयारी
मौसम विभाग की माने तो सप्ताह की शुरूआत में अरेबियन बारिश का असर रहेगा, तो सप्ताहंत में भी बारिश की संभावना बन रही हैं। इस समय बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है, जो दक्षिण भारत की ओर जाएगा। यदि हवाओं की गति बनी रही तो इसका भी असर प्रदेश को प्रभवित करेगा और अनेक हिस्सों में बारिश होगी। जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है।
Updated on:
06 Dec 2017 12:50 pm
Published on:
06 Dec 2017 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
