11 विभाग के 35 कोर्स के लिए 2 मई को सीईटी (कॉमन इंट्रेंस टेस्ट) की घोषणा की जा चुकी है। सीईटी के लिए इंदौर के साथ ही भोपाल, दिल्ली, ग्वालियर, जयपुर, रायपुर व कोलकाला में केंद्र बनाए जा रहे हैं। सीईटी की घोषणा के बाद शासन ने सेमेस्टर परीक्षाएं ही ऑनलाइन कराने के आदेश दे दिए। इस परीक्षा का फॉर्मेट निर्धारित होने से पहले देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने विभाग स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराने की घोषणा कर दी है। इनमें स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स, स्कूल ऑफ कैमिस्ट्री, स्कूल ऑफ फिजिक्स, स्कूल ऑफ स्टेटिटिक्स, स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड फॉरकास्टिंग, स्कूल ऑफ बायोकैमिस्ट्री, स्कूल ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग, स्कूल ऑफ इंस्ट्रूमेंटेशन शामिल है। इन विभागों के यूजी व पीजी कोर्स में 2016-17 सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन परीक्षा ही होगी।