25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैर सीईटी विभागों के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराएगा डीएवीवी

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कई विभागों में एडमिशन ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के जरिए होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Apr 28, 2016

DAVV

DAVV

इंदौर।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कई विभागों में एडमिशन ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के जरिए होंगे। पहली बार इस प्रयोग के लिए यूनिवर्सिटी ने उन विभागों को चुना है, जिनमें सीईटी के बजाय विभाग स्तर पर परीक्षाएं कराई जाती थीं। अगले साल से सीईटी भी ऑनलाइन ही कराने पर विचार हो रहा है।


11 विभाग के 35 कोर्स के लिए 2 मई को सीईटी (कॉमन इंट्रेंस टेस्ट) की घोषणा की जा चुकी है। सीईटी के लिए इंदौर के साथ ही भोपाल, दिल्ली, ग्वालियर, जयपुर, रायपुर व कोलकाला में केंद्र बनाए जा रहे हैं। सीईटी की घोषणा के बाद शासन ने सेमेस्टर परीक्षाएं ही ऑनलाइन कराने के आदेश दे दिए। इस परीक्षा का फॉर्मेट निर्धारित होने से पहले देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने विभाग स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराने की घोषणा कर दी है। इनमें स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स, स्कूल ऑफ कैमिस्ट्री, स्कूल ऑफ फिजिक्स, स्कूल ऑफ स्टेटिटिक्स, स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड फॉरकास्टिंग, स्कूल ऑफ बायोकैमिस्ट्री, स्कूल ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग, स्कूल ऑफ इंस्ट्रूमेंटेशन शामिल है। इन विभागों के यूजी व पीजी कोर्स में 2016-17 सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन परीक्षा ही होगी।


कॉलेजों में भी बन सकते है सेंटर

ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए यूनिवर्सिटी के ही आईटी सेंटर, आईआईपीएस, स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस, स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, आईईटी को सेंटर बनाया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों की संख्या बढऩे पर अन्य सरकारी व निजी कॉलेजों को भी परीक्षा सेंटर बनाया जा सकता है। इन सेंटरों पर यूनिवर्सिटी के ही अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।


जल्द घोषणा होगी

फिलहाल गैर सीईटी वाले विभागों की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन प्रणाली से ही कराई जाएगी। जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। इस संबंध में विभागों को तैयारियों के निर्देश जारी कर दिए है।

- प्रो.आशुतोष मिश्र, कुलपति

ये भी पढ़ें

image